Thursday, 18 May 2017

क्योंकि इस कदम से दहेज़ के झूठे मुक़दमे करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी ..........

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ...

दहेज़ देने के अपराध के लिए  रेवाड़ी कोर्ट ने सास, ससुर, साले और पत्नी के खिलाफ केस स्वीकार कर लिया ........

क्योंकि इस कदम से दहेज़ के झूठे मुक़दमे करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी ..........

आदरणीय देशवासियों ,

 हमनें अपने ससुर, पत्नी, साले और सास के खिलाफ दहेज़ देने के अपराध का मुकदमा डाला है , 15/05/2017 को उसकी सुनवाई हुई ।

आप सभी से निवेदन है कि -- आप सब भगवान , अल्लाह, वाहेगुरु, ईसामसीह से प्रार्थना करें कि ये मिशन सफल हो जाये । क्योंकि इस मुक़दमे की सफलता से देश के लाखों पति परिवार के लिए बहुत बड़ा रास्ता खुलेगा , झूठे दहेज़ के केस करने वालों पर लगाम लगेगी ।  हम ये कोशिश करेंगे कि -- देश में जितने भी लोगों के खिलाफ उनकी पत्नी और उसके परिवार वालों ने दहेज़ मांगने के केस डाले हैं, उन सभी लोगों के खिलाफ देने के अपराध के लिए मुकदमें डाले जाएं । जब 10 से 15 लाख मुक़दमे देश भर की अदालतों में जायेंगे तो काफी पत्नी परिवार को सजा होगी, और इसका दूरगामी  असर होगा .........
.

No comments:

Post a Comment