आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
ये नेता लोग, वैसे ही बड़ी -- 2 बातें करते रहते हैं, लेकिन समस्या के समाधान के लिए, कभी भी कुछ नहीं करते......??? किसी भी देश और समाज को ताकतवर और सशक्त बनाने में शिक्षा और ज्ञान की बहुत बड़ी भूमिका होती है. इसी सच को समझते हुए, हमने स्कूल और कॉलेज के बच्चों को चुना है .
--- जब एक बच्चा समझेगा, तो कम से कम 50 से 60 लोग ( उनके माता पिता, परिवार के अन्य लोग, रिश्तेदार, गली --मोहल्ले के लोग ) शिक्षित होंगे.
--- दूसरी बात ये कि – बच्चों के मन में कोई बात समझ आ गई, तो फिर परिवार, समाज और देश तो अपने आप समझ जायेगा . इस कड़ी में हम छोटे –छोटे मुद्दे, जिनसे हमारा वास्ता रोजमर्राह की जिंदगी में कही न कही पड़ता है, उनके समाधान के बारे में समझायेंगे .
जब आपको ज्ञान होगा, तो आपका शोषण नहीं हो सकेगा . काफी सोच विचार के बाद हमने कुछ योजनाएं तैयार की हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है :--- .
ज्ञानम् परम बलम् Knowledge is Power --- एक बहुत बड़ी सच्चाई है .
स्कूल और कॉलेज के बच्चों को, सेमिनार के माध्यम से शिक्षित करेंगे . उनको छोटे-- 2 मुद्दो के समाधान के तरीके सिखाएंगे . जब उनको ज्ञान होगा, तो न केवल उनका, बल्कि उनके परिवार, रिश्तेदार, जानकर, गली/ मोहल्ले के लोग और परिचित लोगों का शोषण रुकेगा . और जब बच्चे यानि कि-- देश का भविष्य सशक्त होगा तो बेहतर समाज का निर्माण करने में मदद मिलेगी.
If you have any Idea or suggestion,for implementation of this plan, please come forward for Social Cause.................
समाजहित और देशहित के इस काम में, आप सभी का सहयोग वांछनीय है .
आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं.......................
No comments:
Post a Comment