आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
आदरणीय देशवासिओ ,
इस देश में अब अगली क्रांति .............शोषण के खिलाफ होगी . इस देश में कानून के माध्यम से शोषण एक बहुत बड़ा व्यापार है ,......जो की अवैध वसूली के माध्यम से काली कमाई का मूल स्त्रोत है . जिसमे सबसे बड़ी कमाई पुलिस , वकील , जज , नेता शामिल हैं . ये लोग कभी भी नहीं चाहेंगे कि-- अवैध वसूली रुके .....??? और ये लोग हमारी जनसँख्या का 1 % भी नहीं हैं , लेकिन 99 % शरीफ लोगो को फँसा कर सामाजिक , मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण करते हैं. इन सब लोगो कि इनकम टैक्स रिटर्न तो होगी नाम मात्र कि और असल में कमाई होगी लाखो प्रति महीना . इन लोगो के खिलाफ हम पीडितो को ही एक जुट होकर लड़ना पड़ेगा . पिछले कुछ सालो में महिलाओ के कानूनो का आसानी से दुरूपयोग करने कि छूट कि वजह से ये एक हथियार के रूप में इन लोगो ने फ़साने का माध्यम बना लिया है .
अब हम जिस हाल में जी रहे हैं ................वह गुलामी से भी बुरा है . न तो आप किसी पर विशवास कर सकते हो ..............??? पारिवारिक रिश्तो कि नीव जानबूझ कर कमजोर कि जा रही है , ताकि लोग सड़ कर मरते रहे और ये शोषक लोग मजे लूटते रहे . अब नई सरकार पर हमें दबाब बना कर कानून दुरूपयोग रोकने के उपायो के प्रावधानों को लागु करवाने के बारे में काम करना पड़ेगा .
मैंने जब अपने केस कि लड़ाई शुरू कि तो मैंने पुलिस को पकड़ने कि शुरुआत कि थी , लेकिन जो अनुभव मुझे मिले . राष्ट्रपति भवन से लेकर ...............न्याय के बड़े मंदिरो तक , उससे यही समझ में आया कि जजो को जेल भेजना बहुत जरुरी है . एक जज जेल जायेगा , ..........या उसको नौकरी से निकाला जायेगा ..................... तो सन्देश दूर तक जायेगा .........!!! हज़ारो जज सुधरेंगे .. हम जज और पुलिस के खिलाफ केस डालना भी शुरू करेंगे . वकीलों कि गड़बड़िओ के खिलाफ भी शिकायत जरूर करें .
इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचने के लिए अपने -2 जिलो में कार्यशाला करवाने में सहयोग करें . ताकि निर्दोष लोगो का शोषण रोक जा सके . जब मैं अपने केस में 8 जजो कि गड़बड़िआ पकड़कर उलझा सकता हूँ तो आप में क्या कमी है ..............??? आप भी तो ये कारनामा कर सकते हैं ...............??? जब इनके घरो में आग लगेगी तो ये सुधरेंगे...............अन्यथा नहीं ...........??? इसलिए युवा शक्ति , बुजुर्गो व् भावी पीढ़ीओं कि खुशहाली के लिए , न्याय के बेहतर व्यस्था के लिए इस अभियान को तन, मन और धन से सहयोग करने कि हम आप सब से अपील करते हैं .
अापका भवदीय
Manojj Kr. Vishwakarma... न्याय--- पुरुष
Social Activist, RTI Activist & Scientist
A Responsible Citizen of Nation.......
Manojj Kr. Vishwakarma... न्याय--- पुरुष
Social Activist, RTI Activist & Scientist
A Responsible Citizen of Nation.......
No comments:
Post a Comment