आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
आदरणीय हरियाणावासियों,
आज हम आपको हरियाणा के मानव अधिकार आयोग के बारे में एक जरूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं . इसके चेयरमैन विजेंदर कुमार जैन रिटायर्ड चीफ जस्टिस हाई कोर्ट चंडीगढ़ हैं. गलती से आपको इनके भाषण सुनने को मिल जाये तो आपको ऐसा लगेगा कि-- इस आदमी से बढ़िया तो, कोई इंसान इस धरती पर मिलेगा ही नहीं ...........??? और ड्रामा ऐसा करेंगे कि – भगवान् भी शरमा जाये. ये दावा करते हैं कि – इस दुनियां में मानव अधिकार आयोग के आलावा किसी आयोग की जरूरत ही नहीं है . मतलब ये कि — इनको ही सारी पॉवर दे दो और ये जनाब लूट कर खा जायें. DLF के केस में यही जज साहब चीफ जस्टिस के नाते डील कर रहे थे. हमने ये भी सुना है कि—मोटा माल खाए थे , रोबर्ट वाड्रा और कांग्रेस को खुश किया और ईनाम के रूप में, इनको इस आयोग का चेयरमैन बना दिया.
संवेदनहीनता की हदें की पार................. मैंने नारनौल जेल की जनहित की समस्याओं को लेकर दो शिकायतें इनको भेजी थी. जिसमे पहला मामला था – नारनौल जेल में पीने के पानी और शौचालय की समस्या को लेकर थी . इस जेल में लगभग दो सो बीस लोगो के रहने की कैपेसिटी है , लेकिन इसमें लगभग 800 कैदी हैं. और आप ये जानकर हैरान होंगे कि --- इन शिकायतों में भी गड़बड़ी करते हुए, अवैध प्रतिफल लेकर ख़ारिज कर दिया. अब ऐसे में इन लोगों से न्याय की उम्मीद करना अपने आप को धोखा देने के सामान है.
मानव आधिकारो के हनन का इससे गंभीर मुद्दा क्या हो सकता है .................???
No comments:
Post a Comment