Monday, 29 May 2017

अब तो हदें पार हो रही हैं , ............हम अब भी सोये हुए हैं ....................

आईये.........!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

आदरणीय देशवासिओं ,
कल यानि कि 2 - जनवरी 2014 को जिला - महेंदरगढ़ तहसील- नारनौल , ब्लाक- अटेली के एक गाँव- बिहाली गया . जहाँ पर एक औरत अपने पांच बच्चों को छोड़कर एक साधू के साथ भाग गई . एक औरत का सम्मान एक माँ होने के नाते ही पिता से ज्यादा बड़ा होता है . जब हम सफ़र के दौरान किसी गर्भवती महिला को देखते है या किसी छोटे बच्चे के साथ देखते है तो तुरंत उसे सीट दे देते हैं . लेकिन अब तो वे औरतें अपने जन्म दिए बच्चों कि ही नहीं रही . ऐसे कुकृत्यो से माँ कि ममता शर्मसार हो रही है . जब वो पिता बच्चो के साथ पुलिस थाने गया तो पुलिस ने कहा---- मैं कोई कानून न होने के कारण कुछ भी नहीं कर सकता .
कुछ गम्भीर सवाल-----------
--बच्चो का अधिकार बड़ा या एक प्रेमिका का ................???
--क्या बच्चो को माँ बाप का प्यार पाने का कोई आधिकार नहीं .............???
--जब उस औरत को ऐसा ही करना था, तो उन बच्चो को उस औरत ने जन्म क्यों दिया ...........???
--उन मासूम बच्चो का क्या कसूर .....................???

क्या अब भी आपका मन घर में बैठकर प्रवचन देने को करता है........ या ...............

फिर स्वार्थी / लालची महिलाओ के द्वारा देश के कानूनो का दुरूपयोग रोकने के लिए सजा कि मांग करने को ............???
ताकि देश का भविष्य़ यो बर्बाद होने से बच सके .

आपकी प्रतिक्रियाएं / सुझाव सादर आमंत्रित हैं ............................................. 


https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%85%E0%A4%AC-%E0%A4%A4%E0%A5%8B-%E0%A4%B9%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A5%8B-%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%80-%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82-%E0%A4%B9%E0%A4%AE-%E0%A4%85%E0%A4%AC-%E0%A4%AD%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%AF%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%8F-%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82-/409830462453924/

No comments:

Post a Comment