Friday, 26 May 2017

देश में लालची , स्वार्थी औरतों द्वारा दहेज़ , घरेलु हिंसा, बलात्कार, गुजर भत्ता, दहेज़ हत्या कानूनो का दुरूपयोग रोकने, निर्दोष लोगो को आतमहत्या व् प्रतड़ना से बचाने के उपाय .......................

 आईये.....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

देश में लालची , स्वार्थी औरतों द्वारा दहेज़ , घरेलु हिंसा, बलात्कार, गुजर भत्ता, दहेज़ हत्या कानूनो का दुरूपयोग रोकने, निर्दोष लोगो को आतमहत्या व् प्रतड़ना से बचाने के उपाय .......................

आदरणीय देशवासिओ ,............

हालत बड़े खतरनाक हैं.......................... कोई भी औरत आपको जब चाहे जैल भिजवा सकती है. आपकी पत्नी आप को आपके घर में प्रवेश करने से वंचित कर सकती है . आपको बच्चो से मिलने से रोक सकती है . चाहे आप ने कुछ किय हो या नहीं . बस उसने इल्जाम लगेऔर आप दोषी . और साबित करने कि जिम्मेदारी आपकी .आप चाहे बेरोजगार हो, करजवान हो, मरे / कटे टी भी गुजर भत्ता देना पड़ेगा. समाज, कानून, रिश्तेदार सब मजे लेते है वो अलग . अब इंसान मजबूर होकर आतमहत्या नहीं करे तो क्या करे ...........?????
गलती से मर जाये तो ससुराल पक्ष जिसका नाम लिखवा दे वो जैल में . खून भी दे दो तो साबित नहीं कर सकते . ऊपर से घर बिगाड़ू-परिवरतोड़ू संस्थाओं की औरतों कि मुफत कि गुंडा गर्दी .. आपका पैसा आपके खिलाफ काम करे और आप देखते रहे. .

इन कानूनो के दुरूपयोग को रोकने के लिए आपको आपना लालच, स्वार्थ छोड़कर मैदान में आना पड़ेगा . लोगों को जगा कर घरो से निकलना पड़ेगा. इसके लिए पर्चे, स्टिकर , व्यक्तिगत तरीके के माध्यम से लोगो को जगाना पड़ेगा . क्रांति का बिगुल बजाना पड़ेगा ...................
इंटरनेट पर लाइक करने, कमेंट लिखने से, प्रेस कांफ्रेंस से, मीडिया डिबेट से कुछ भी बदलने वाला नहीं है . जमीनी स्तर पर काम करने से ही कामयाबी मिलेगी ..................

--क्या आप इस क्रांति के लिए तैयार हैं ....................???
--क्या आप जेलो में बंद निर्दोष लोगो को बचाना चाहते हैं,..............???
--क्या आप अपने माँ बाप बहन, भाई को इस दुरूपयोग का शिकार बनाना चाहते हैं .......???
--क्या आप अपने माँ बाप कि आर्जित कि गई संपत्ति को लुटाना चाहते हैं .....???
--क्या आप ऐसे ही सोते रहेंगे , और लिपस्टिक बिंदी वाली फ्रॉड औरतें ऐसे ही हमारे पर झूठे केस करवा कर मरने को मजबूर करती रहेंगी..................???
--क्या आप अपने बच्चो को आच्छा माहोल देना चाहते हैं ............???
--क्या इससे खतरनाक आतंकवाद का कोई रूप हो सकता है ...............???
--क्या अब भी आपको नींद आ रही है ............???
--क्या अब हमें सड़को पर नहीं आना चाहिए .............???

--क्या आप सड़क पर लेटने को तैयार हैं ...................???

तो तैयार हो जाइये ................. दिल्ली से संसद के घेराव के लिए .................
और दिखा दो कि हम अपने बात पर आ जाये तो कुछ भी कर सकते हैं.
इस क्रांति को कामयाब बनाने के लिए आपकी तन , मन और धन से सहयोग कि विनती है . ताकि पर्चे और स्टिकर , टोपी, टी शर्ट छपवा कर बनवा सकें .

--अब आपकी जो बेइज्जती होनी थी वो हो चुकी , अब शर्म छोड़ कर मैदान में आ जाओ तभी कुछ होगा . वर्ना भुगत तो आप रहे ही हैं.

---अगर किसी के पास हमारे से अच्छा समाधान हो तो हमें जरुर बताएं, नहीं मिले तो औरों को जागरूक करने, औए प्रेरित करने में सहयोग करे ताकि पीड़ित लोगों के दर्द का समाधान किया जा सके .
प्रयास हमारा .............सहयोग आपका ................फायदा सबका.

वक्त कि जरुरत है-----

सोये हुए लोगों को जगा कर,.................. घरसे बहार निकाल कर,.......................... संसद का घेराओ करके ,......................... IrBM कानून को रोकना ...........................!!!





No comments:

Post a Comment