Monday, 29 May 2017

15 -दिन कि जैल ने उलझाये ................ 3 जज ................!!!

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


आदरणीय देशवासिओं ........
मुझे CJM राजेश गुप्ता ने जान -बूझकर गलत आदेश लिखकर 15 -दिन के लिए नारनौल Jail में भेजा था , उसके बदले हमने क्या किया................??? जानिए......................
जैल जाने के बाद इस मामले में नारनौल के जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल भी उलझ गए हैं . जब मैंने जैल से सामान कि मांग कि थी . तो मेरे पत्र के बारे में नारनौल के जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल ने जैल प्रशाशन को जैल मैन्युअल के अनुसार सरकारी खर्चे से सामान देने को लिखा . जैल वालो ने कहा कि जैल मैन्युअल के अनुसार हम मनोज को सामान नहीं दे सकते .
मैंने नारनौल के जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल से पत्र के माधयम से पुछा कि --
सेशन जज एक सीनियर जज होता है ......
.क्या नारनौल के जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल को ये मालूम नहीं कि मनोज को जैल मैन्युअल के अनुसार ये सामान नहीं मिल सकता ..................?????
मुझे हुई मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना कि जिम्मेदारी किसकी ...............??? CJM राजेश गुप्ता या जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल या जैल प्रशाशन.........................???
इन सवालो का जबाब जज साहिब नहीं दे पाये तो मैंने पीछे - पीछे RTI लगा दी है . . मैंने कोर्ट के बाहर अनशन पर बैठने कि अनुमति मांग रखी है जो DC नारनौल ने आज तक जबाब नहीं भेजा है, तो हमने वहाँ भी RTI लगा दी है.
और नारनौल के जिला सेशन जज नरेंदर कुमार मित्तल कि भी शिकायत कर दी है ताकि promotion रुके तो वो अपने कारनामो को याद करके रोये . पंजाब व् हरियाणा हाई कोर्ट के जज महिंदर सिंह सुल्लर पहले ही उलझ चुके हैं. . जल्दी ही हम आपको इनकी कार्यवाही के नतीजो के बारे मे सुचित करेंगे . जज व् कोर्ट कि जिम्मेदारिओं को समझे ...........अगर वे जिम्मेदारी से भागे और जानबूझकर गड़बड़ी करें ...........तो फिर आप उनकी नींद हराम कर सकते हैं .........
. बिना हिम्मत किये कुछ भी नहीं होने वाला ...................कुछ करने कि नियत से उठो ...................वर्ना रोते रहो..........
..ऐसे कारनामे करो जिनका दूर तक असर हो .................
जरा.............!!! गहराई से सोचिये ...........जब मेरे जैसे 100 केस देश भर में होंगे तो कितनी दूर तक असर होगा.........................???
.......
जागो ...........!!! हालात बड़े खतरनाक स्तर पर आ गए हैं . जब हम बिना वकील के ये सब कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं .......................??? अगर किसी और भाई के पास इससे अच्छा समाधान हो तो हमें बताएं .............!!!


https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/15-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%BF-%E0%A4%9C%E0%A5%88%E0%A4%B2-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%89%E0%A4%B2%E0%A4%9D%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%87-3-%E0%A4%9C%E0%A4%9C-/439913462778957/


Regard's
Manojj Kr. Vishwakarma... न्याय--- पुरुष
Social Activist, RTI Activist & Scientist
A Responsible Citizen of Nation.......

No comments:

Post a Comment