Friday, 26 May 2017

एक चालाक , स्वार्थी बहु के क़ानूनी अधकारों के दुरूपयोग के कारण....................

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

आदरणीय देशवासिओं ,

वर्त्तमान में देश में एक चालाक , स्वार्थी बहु के क़ानूनी अधकारों के दुरूपयोग के कारण न केवल पति बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों के जिसमे बुजुर्ग माँ,बाप , बहन , दादा ,दादी ,भुआ ,चाची , ताई, देवर , पति के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है . अगर किसी भी कारण से बहु मर जाये तो उसे दहेज़ हत्या का नाम देकर उस बहु के माता-पिता , लालची सरपंच /प्रधान, उनके भाई आदि, झूठा केस करके निर्दोष परिवारों का जम कर शोषण कर रहे हैं , जो कि बहु को उसके हिस्से कि संपत्ति नहीं देना चाहते और ससुराल कि संपत्ति लूटने के लिए दहेज़ हत्या, दहेज़ प्रताड़ना , गुजर भत्ता, बलात्कार, छेड़ा-छड़ी के झूठे केस दर्ज करवाते हैं. महिला सेल, महिला आयोग, पुलिस व् समाज सब मिलकर उन लोगों को जैल भेज कर सामाजिक, मानसिक, और आर्थिक शोषण करके हालत ठीक उसी प्रकार कर देते हैं जिस प्रकार गन्ने का रस निकलने कि मशीन में गन्ने को रस निकलने बाद छिलका बना दिया जाता है .
समस्यें अनेक है ,जैसे-
1) गुजारा भत्ता कानूनों का दुरूपयोग,
2) कानून दुरूपयोग पर सजा ,
3) बच्चे पर पिता के अधिकार,
4) समानता के अधिकार का हनन ,
5) केस झूठा पाये जाने पर सरकार से नुकसान कि भरपाई ,
6) केवल झूठी शिकायत से आरोपी न माना जाये,
7) जो बात एक इंसान खून भी देकर साबित नहीं कर सकता उन प्रावधानो को हटाना ,
 पारिवारिक मामलों के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनवाना आदि

इसलिए समाधान के लिए अलग.-२ धरना/ प्रदर्शन करने पड़ेंगे , घरों से बहार निकलना पड़ेगा . सिर्फ इंटरनेट पर लाइक करने , कमेंट करने से देश नहीं बदलेगा .............!!!!!

No comments:

Post a Comment