Wednesday, 31 May 2017

आप ईमानदारी से कोशिश करोगे ,.... तो भगवान भी आपके लिए रास्ते बनाने में मदद करेगा....................................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

आप ईमानदारी से कोशिश करोगे ,....    तो भगवान भी आपके लिए रास्ते बनाने  में मदद करेगा....................................

जब से मैंने नारनौल के सेशन   जज अरुण कुमार सिंगल के खिलाफ केस डालने की Sanction के लिए पत्र लिखा है, और सेशन  जज को इसके बारे में पता चला.  तब से  सेशन जज अरुण कुमार सिंगल ने,.. जिस वकील साहब   के पास मैं बैठता था.  उन पर भी,.........पुलिस और खुद  के माध्यम से दबाब बनवाया कि-- वे मुझे अपने पास क्यों बिठाते  हैं ..............???

लेकिन वो Advocate भाई साहब भी मजबूत इरादे वाले थे और सेशन जज के दबाब के बावजूद   भी मुझे अपनी सीट पर ही बैठने को कहा, उनके स्टाफ के दुसरे लोगों पर भी दबाब बनाये.   लेकिन वे डिगे नहीं. औं मजबूती के साथ अन्याय के खिलाफ हमारा  साथ दिया . 

हम आभारी हैं ............अधिवक्ता   श्री नरेंदर सैनी जी ( जौरासी वाले ) के भी......... जो कि इस जंग में सच के साथ  मजबूती से डटे रहे.......

No comments:

Post a Comment