Wednesday, 31 May 2017

आखिर मोदी जी देश में जहर फ़ैलाने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने से डर क्यों रहे हैं ...???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

मुझे एक बात समझ नहीं आ रही कि -- आखिर मोदी जी देश में जहर फ़ैलाने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ, सख्त कार्यवाही करने से क्यों डर रहे हैं ...???
अब तो पूरी बहुमत वाली सरकार है . अभी फ्रांस में आतंकी हमला हुआ और उन्होंने कार्यवाही भी की जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं और कुछ गद्दार हिन्दुस्तानी जैसे कांग्रेस के मणि शंकर आइय्यर, उत्तर प्रदेश के महामूर्ख, देशद्रोही और गैरजिम्मेदार मंत्री आजम खान बेतुकी बयानबाजी करके, देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
जब तक जहर फ़ैलाने वाले इन गद्दार लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होगी तब तक इस देश में ये ड्रामे रुकने वाले नहीं हैं ..............???
केवल एक बार इन देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर दो,.................... फिर ये ड्रामे, अपने आप ख़त्म हो जायेंगे.........................

No comments:

Post a Comment