Monday, 29 May 2017

ऐसे काबू आएगी ..............!!! राष्ट्रीय महिला आयोग कि गुंडागर्दी

 आईये.........!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

ऐसे काबू आएगी ..............!!! राष्ट्रीय महिला आयोग कि गुंडागर्दी 

ये आयोग जिस उद्देशय के लिए बनाया गया था , उस के लिए तो इन्होने कुछ किया ही नहीं ........

आदरणीय देशवासिओं,

मैंने देश के प्रधानमन्त्री कार्यालय से RTI से राष्ट्रीय परिवार तोडू घर बिगाड़ू आयोग को मिलने वाले फंड्स के स्त्रोत , कितना धन, किस उद्देशय के लिए और कहाँ से आया ....................??? और कितना , कहाँ पर खर्च किया गया.........??? जबाब नहीं दे रहे , पोल खुलने का डर लगता है . प्रथम अपील भेज रहा हूँ .

दूसरा मैंने RTI से राष्ट्रीय परिवार तोडू घर बिगाड़ू आयोग से ये पूछा है कि देश कि मानसिक और शारीरिक विकलांग औरतो के लिए उन्होंने आज तक क्या किया है ..............??? ये आयोग जिस उद्देशय के लिए बनाया गया था उस के लिए तो इन्होने कुछ किया ही नहीं .................!!!

ये एक संवैधानिक संस्था है , संविधान का उलंघन जैसे कि लिंग भेद व् समानता के आधिकार के उलंघन को बढ़ावा नहीं दे सकते . उसका भी जबाब नहीं आया . प्रथम अपील भेज रहा हूँ .
इनके खिलाफ संविधान के उलंघन के लिए केस डल सकता है. ये दश के संसाधनो से प्राप्त पैसे से मजे करके संविधान का मजाक उड़ा रही हैं . और निर्दोष लोगो को मरने के लिए मजबूर कर रही हैं.
https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%90%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A5%82-%E0%A4%86%E0%A4%8F%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%95%E0%A4%BF-%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%80/424325071004463/

No comments:

Post a Comment