आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
आदरणीय देशवासिओं.
अगर आप के साथ अन्याय हो रहा हो तो विरोध जरूर करें . ये आदत अन्याय करने वाले लोगो में डर पैदा करेगी , जिसके कारण लोग गलत करने से डरेंगे. 15 - अप्रैल -2014 को नारनौल कोर्ट में दहेज के केस में मेरी तारीख थी. जज साहिब Mr. M. Z Khan Judicial Magisterate 1st Class के कोर्ट में था . जज साहिब ने जोश में आ कर मेरे पर गलत तरीके से सौ रूपये का जुर्माना लगा दिया . मैंने विरोध किया की--- जुर्माना किस बात का ................??? जज साहिब बोले ---वो तो मैं निकलवा लूँगा . मैंने कहा की मैं आपकी शिकायत कर दूँ क्या .............??? वो गुस्से में आकर बोले की --- ब्लैकमेल कर रहे हो . मैंने कहा -- मैं आपको सिर्फ अलर्ट कर रहा हूँ ................??? फिर जज साहब को एहसास हुआ की -- मामला गड़बड़ है . पहले तो मेरी कोर्ट तारीख बदली . वो नए जज हैं,........... कई लोगो के साथ बतमीजी कर चुके हैं . मैंने ठन्डे दिमाग से सोचकर उनकी शिकायत कर दी, क्यों की मेरी अन्तरात्मा ने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी . विरोध का नतीजा हुआ की ---जज साहिब ने अपना आदेश वापिस ले लिया . अन्याय करने के विरोध का नतीजा ये है की आज नारनौल कोर्ट के जज न केवल मेरी साथ बल्कि औरों के साथ गड़बड़ी करने से पहले सोचते हैं . शुरुआत हमने की और फायदा सबका ................!!! अगर आप अन्याय और अत्याचार ऐसे ही सहन करते रहे तो ...............ये सब ऐसे ही चलता रहेगा और लोग अत्याचार करने को प्रेरित होंगे जिसके जिम्मेदार हम ही तो हैं
No comments:
Post a Comment