आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
जब मैं जैल में था तो दूसरे दिन ही जैल सुपरिंटेंडेंट ने मुझे बुलाया .उसके ऑफिस में सरे DSP , और स्टाफ के सीनियर ऑफिसर्स बैठे थे .मैंने 30 minutes तक उनको प्रवचन दिया और उनके दिमाग हिला दिए . मैंने कहा - आज मेरा नंबर है कल तुम्हारा number भी आएगा .मेरी बातें सुनने के बाद SP जैल ने उनको बोला कि ये काम के आदमी हैं इनको छेड़ा न जाये. जज को मैंने कहा --आजकल जजो का भी नंबर आ रहा है तो बोला बैठो और 30 दिन को घटा कर 15 दिन लिख लाया.
जज और पुलिस को ये ऐहसास करवाने कि जरुरत है कि-- कभी अप भी इन कानूनो के दुरूपयोग के शिकार हो सकते हैं . मैंने जैल से ही 5 लेटर्स लिखकर सेशन जज , CJM , जैल ऑफिसर्स के पसीने छुड़वा दिए . वे सब डर गए . सारे लेटर्स उपयुक्त नारनौल, सेशन जज , CJM को भेज कर ये रिक्वेस्ट कर रहे थे कि किसी तरह इस बन्दे को बाहर निकालो, ये हमारी नौकरी ले जायेगा . जब 15 वे दिन जैल से बाहर आ रहा था तो लोग मेरे पैरो के हाथ लगा रहे थे . कुछ करके दिखाओ , सब कुछ हो सकता है
https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%86%E0%A4%AA-%E0%A4%9C%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%BE-%E0%A4%A4%E0%A5%8B-%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%A6%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%86%E0%A4%AA-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87/434208523349451/
No comments:
Post a Comment