Wednesday, 31 May 2017

हिंदुस्तान की मीडिया को, देश में जहर फ़ैलाने के आलावा कोई काम नहीं................???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हमें ऐसा लगता है कि—हिंदुस्तान की मीडिया को देश में जहर फ़ैलाने के आलावा कोई काम नहीं रह गया है. मीडिया में अगर आजकल आप देखेंगे कि केवल नकलीपन और ड्रामेबाजी के आलावा, कुछ दिखाया ही नहीं जा रहा . मीडिया केवल और केवल पैसे लेकर, बेतुके प्रोग्राम दिखाकर देश की जनता को भ्रमित करने के आलावा, कोई काम नहीं कर रहा ............!!! अभी फ्रांस में आतंकी हमला हुआ और उन्होंने कार्यवाही भी की जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं और कुछ गद्दार हिन्दुस्तानी जैसे कांग्रेस के मणि शंकर आइय्यर, उत्तर प्रदेश के महामूर्ख, देशद्रोही और गैरजिम्मेदार मंत्री आजम खान बेतुकी बयानबाजी करके देश की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. इस देश की मीडिया को भी ऐसे ही गद्दार और गैर जिम्मेदार लोगों को दिखने के आलावा कोई काम ही नहीं .............??? जनहित के मुद्दे और जनता की समस्याओं की आवाज उठाने की किसी को चिंता ही नहीं ...............??? उन मुद्दों पर तो खबरें पैसे लेकर या अवैध प्रतिफल लेकर दबा दी जाती हैं और दिखावे में ऐसे ईमानदार बनेंगे कि इनसे जिम्मेदार और ईमानदार तो कोई है ही नहीं...................!!!
जब तक, जहर फ़ैलाने वाले इन गद्दार लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं होगी............. तब तक, इस देश में ये ड्रामे रुकने वाले नहीं हैं ..............???
Appeal................. May 16, 2014 at 2:20am आदरणीय देशवासिओ, फेसबुक पर मुझे ब्लॉक कर दिए जाने के कारण मैं आपकी Friend Request स्वीकार भी नहीं कर पा रहा हूँ . इसलिए आप से विनती है की हमसे जुड़ने के किये Follow करें . Groups से जुड़ने के लिए Request स्वीकार की जा सकती हैं. अलग-2 विषयो की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग, ग्रुप्स और पेज को पढ़ें .आप से निवेदन है कि ग्रुप्स में उनकी केटेगरी के अनुसार ही पोस्ट करेंगे तो उनकी उपयोगिता अधिक बनी रहेगी . ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें -----https://www.facebook.com/notes/mano...

No comments:

Post a Comment