आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
वकील की सलाह-अजय द्विवेदी एडवोकेट
जिन लोगो के माता-पिता शासकीय सेवा में नहीं है वो लोग पत्नी की और से प्रस्तुत 125 के दावे के निस्तारण से पहले अपने माँ-बाप से अपने ऊपर 125 का केस करवा ले और सहमति से अपनी इनकम कोर्ट से कम कम फैसला करवा ले,कोर्ट के आदेशानुसार अपने माँ-बाप को भरण-पोषण दे,जब आपकी की बीवी का केस आये सामने तो उसमे जज के द्वारा मानी गयी अपनी इनकम का आदेश लगा दे, उसमे दिए जाने वाले भरण-पोषण को भी बता दे| अब आपकी बची हुई औकाद में से अपनी बीवी और अपने लिए कोर्ट के सामने लड़ाई लड़े| अन्य आधार- 1.पत्नी की योग्यता 2. उसके द्वारा पूर्व में की गयी नौकरी 3. बिना किसी कारण से घर छोड़ना 4. अन्य पुरुष के साथ सम्बन्ध 5. हर केस में अलग अलग कथन 6. तथ्यों को छुपाकर आना और ड्रामा मैं तो बीवी को रखने को तैयार हूँ,आधे रास्ते लाकर लौटा दे बोले की गाली दे रही है,पैसे मांग रही है, वगैरह बगैरह
Appeal................. May 16, 2014 at 2:20am आदरणीय देशवासिओ, फेसबुक पर मुझे ब्लॉक कर दिए जाने के कारण मैं आपकी Friend Request स्वीकार भी नहीं कर पा रहा हूँ . इसलिए आप से विनती है की हमसे जुड़ने के किये Follow करें . Groups से जुड़ने के लिए Request स्वीकार की जा सकती हैं. अलग-2 विषयो की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग, ग्रुप्स और पेज को पढ़ें .आप से निवेदन है कि ग्रुप्स में उनकी केटेगरी के अनुसार ही पोस्ट करेंगे तो उनकी उपयोगिता अधिक बनी रहेगी . ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें -----https://www.facebook.com/notes/mano...
No comments:
Post a Comment