आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
आज हमारे दिमाग में कुछ विचार आये ..................कि ---
1. हमें देश की जेल और कोर्ट के फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के बारे में काफी अनुभव हों चूका है . इसलिए, जनता को जगाने और कडवे सच को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने केलिए क्यों न एक किताब लिखी जाये ................??? अगर न्यायपालिका कुछ गड़बड़ करेगी तो भी लोगों को सच का पता चलेगा ..............और नहीं करेगी तो भी .................
2. दूसरा ये कि – देश के जितने भी RTI एक्टिविस्ट हैं उनको इकठ्ठा करके, Training कैंप के माध्यम से उनको, सुचना नहीं देने की स्थिति में..अ जानबूझकर गुमराह करने वाली सुचना देने की स्थिति में .... जन सुचना अधिकारी, प्रथम अपील अधिकारी के खिलाफ मुकदमे डालने सिखाये जाएँ . इसके आलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले लोगों को पुलिस के द्वारा दर्ज किये गये झूठे मुकदमें तथा कोर्ट के लोगों की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. अगर ऐसे लोगों को उलटे मुकदमे डालने सिखा दिए जायें तो, बहुत बड़ा बदलाव आएगा .......................
3. हमें स्कूल कॉलेज में जानबूझकर वो बातें पढाई या सिखाई ही नहीं जाती, जिनकी हमें असल जिंदगी में जरुरत पड़ती है. ये बहुत गहरी चालाकी के साथ किया गया था कि – देश की आम जनता अनपढ़, बेवकूफ और अज्ञानी ही बनी रहे ,..................ताकि हम नेता लोग उनका आसानी से शोषण कर सकें .
इसका समाधान ये है कि – हम ऐसी जानकारी की पुस्तक बना रहे हैं, जिसमे मूल जानकारी हों. ज्यादा जानकारी के लिए वो हमारे ग्रुप्स / पेज / ब्लॉग में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं. स्कूल कॉलेजों में बच्चों को ये बातें सिखाई जाये . ताकि घर, परिवार, रिश्तेदारी में जरुरत पड़ने पर वो उस जानकारी का इस्तेमाल कर सकें .
No comments:
Post a Comment