आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India...................
आदरणीय देशवासियों,
अभी हमने कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट चंडीगढ़ में, एक केस डाला है. दस्तावेज बहुत सारे हो गए थे, उपर से वकील नहीं और पैसे भी नहीं ............ लीगल ऐड से मुझे वकील, जानबूझकर दे नहीं रहे. लगभग 1000 पेज के डाक्यूमेंट्स बन रहे थे, जिनको घटाते हुए हम 350 पेज का एक सेट तक लाये. इंग्लिश से हिंदी की अनुवाद भी खुद ही की. और in person केस डाल सका.......!!!
मैं सोच रहा था कि – मेरी जगह कोई अनपढ़ आदमी होता, तो वो अपना केस हाई कोर्ट में डाल ही नहीं सकता था. ................... और ऐसे हालातों में या तो वो आत्महत्या कर लेता या फिर शोषण करवाता ....................???
इसलिए, आप से विनती है कि—न्यायिक सुधारों को हलके में न लें . आज, चाहे आप पीड़ित हैं............ या ...............नहीं ..........!!! लकिन, कभी भी आप इस शोषण के शिकार बन सकते हैं.
देश और समाज की बेहतरी के लिए, तन मन और धन से इस मुहीम का साथ दें, ताकि किसी भी परिवार को झूठे केसों की प्रताड़ना का शिकार न होना पड़े. जय हिन्द .........!!!
No comments:
Post a Comment