Monday, 29 May 2017

अरविन्द केजरीवाल एंड टीम क्यों लोगो को बेवकूफ बना रहे....................

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

आदरणीय देशवासिओं,

मैं किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ा हूँ , न मैं किसी नेता या पार्टी का दलाल हूँ . क्योंकि मैं अन्ना आंदोलन से शुरू से जुड़ा हूँ , इसलिए कुछ बाते बेहतर समझ सकता हूँ . अरविन्द केजरीवाल व् उनकी टीम के अन्य साथी योगेंदर यादव जैसे नकली लोगों से भर गई है और लोगो को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे कर रहे हैं . भारत माता कि जय बोलकर उसकी आड़ में दलाली का काम जारी है. 

आपकी जानकारी के लिए कुछ घटनाएं ---

--मई--2012 में सिक्ख लोग आमरण अनशन पर बैठे तो अरविन्द केजरीवाल ने वह आकर उनका अनशन यह कह कर तुड़वाया कि हमारी सरकार बनते ही 24 घंटे में हम सिक्खो को न्याय  दिलाने के लिए कार्यवाही करेंगे . और अब सरकार है तो कुछ भी नहीं .

डीटीसी के कर्मचारी जब धरने पर थे तो जोगिन्दर यादव ने कहा हमारी सरकार बन्ने के 24 घंटो में आप कि नौकरी पक्की करेंगे .

--रेवाड़ी में बवाल में हुए जमीन  अधिग्रहण आंदोलन को तोड़ने के लिए 22 जुलाई 2012 को जोगिन्दर यादव ने भूपिंदर सिंह हुड्डा का मधयस्त बना . और उसके 3 दिन बाद जंतर- मंतर पर किसान-२ चिल्लाने लगा . मुझे विडियो रिकॉर्डिंग मिल गई तो मैंने अरविन्द केजरीवाल से सवाल किया . कोई जबाब नहीं . ऐसे दोहरे चरित्र वाले नकली लोग धोखा करने के आलावा कर भी क्या सकते हैं..........??? योगिंदर यादव ही CM का मीडिएटर क्यों बना .................???

--14 नवम्बर-2013 को मीडिया के सामने अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया के सामने दावा किये कि 370 पेज के साबुत शीला दीक्षित के खिलाफ संसद मार्ग थाने में दे कर आये हैं. वे दस्तावेज कहाँ गायब हो गए ...............???

--जब 2012 में रामलीला मैदान में अन्ना जी के समर्थन में भीड़ जुटनी शुरू हुई तो इन स्वार्थी लोगो ने मिलकर संदीप दीक्षित व् विलास राव देशमुख के साथ मिलकर एक चिट्ठी लिखवा कर ड्रामा रचा और अन्ना जी का अनशन तुड़वा दिया और अब अन्ना जी के खिलाफ अपने चमचो से उलटे सीधे ब्यान दिलवा रहे है कि अन्ना हज़ारे तो महात्मा गांधी बनना चाहते हैं .

-- इतना ही नहीं इनके कई बड़े नेताओ पर गम्भीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है जैसे- संजय सिंह, संजय ब्रह्मचारी . आठ ऐसे लोगो को टिकट दिया जिन पर ऐसे केस थे , इस मामले में दोहरे मापदंड क्यों .........???
कोई राशन माफिआ था तो कोई प्रॉपर्टी माफिआ ........................................

इसीलिए इनकी सीटें कम आई , ................................................

जब ताऊ देवीलाल की 90 मे से 87 सीटें आ सकती है...................... तो इनकी भी 70 में से 65 आ सकती थी ...........???

ये सब और इसके आलावा बहुत कुछ सोशल मीडिया पर भी आ आहा है कि कैसे पानी और बिजली के मामले में जनता को बेवकूफ बनाने का काम ये स्वार्थी लोग कर रहे हैं .....................???

अरविन्द केजरीवाल एंड टीम ने आज तक सिर्फ वादे करके देश कि जनता को सब्जबाग दिखाए हैं , ..........................
अरविन्द जी भारत माता की जय ..................बहुत हो गया . अब वादे निभा कर दिखाओ .................................,

वर्ना आप में और अन्य पार्टी और उनके नेताओं में कोई फर्क नहीं. और आप लोग जनता का विश्वास तोड़ रहे है -- जो की देश द्रोह से भी बड़ा अपराध है .


https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6-%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%A1-%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%AB-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87/414933615276942/

No comments:

Post a Comment