Wednesday, 31 May 2017

जब जज ही ऐसे करेंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा ...............????

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

आज कल जज भी जमकर कर रहे फर्जीवाड़ा ..............पिछले कुछ दिनों में मैं ऐसे कई ऐसे केस देख चूका हूँ , जिनमे जज ने जानबूझकर तथ्यों की अनदेखी की ................जब जज ही ऐसे करेंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा ...............????  क्योकि एक जज अपनी जिंदगी में हज़ारो केस को प्रभावित करता है . एक गलत फैसला ...........किसी व्यक्ति पर खतरनाक तरीके से शोषण को बढ़ाता है . इसलिए जब भी आपके केस में कोई जज जानबूझकर तथ्यों की अनदेखी करे तो इसकी शिकायत जरूर करें .   शिकायत कैसे करनी है उसकी जानकारी के लिए हम से मदद ले सकते हैं . जिस दिन जज को गलत आर्डर लिखने पर कार्यवाही का डर पैदा हो जायेगा उस दिन जज जिम्मेदारी से काम करेंगे .              इसी उद्देश्य से ही हम काम कर रहे हैं . पहले तो जज ने मुझे भी हलके में लिया था ......लेकिन हम कोशिश करते हुए काफी आगे निकल गए ....अब इन भर्ष्ट जजो को भी टेंशन होने लगी है . ऐसी कोशिशो से लाखो केस प्रभावित होंगे . निर्दोष लोगो की प्रताड़ना  रुकेगी 

 https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%9C%E0%A4%AC-%E0%A4%9C%E0%A4%9C-%E0%A4%B9%E0%A5%80-%E0%A4%90%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87-%E0%A4%A4%E0%A5%8B-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE-/484522488318054/

No comments:

Post a Comment