Wednesday, 31 May 2017

कानून दुरूपयोग पर,....... औरतों को सजा क्यों नहीं..................??????????????????????

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

एक सुझाव-- 

देश के लोगो को महिलाओ के द्वारा कानून दुरूपयोग के खिलाफ  घरो से बाहर निकालने के लिए हमने एक क्रिएटिव और किफायती तरीका निकाला है--   इस नारे को हम पूरे देश की कोर्ट, समाज तक पंहुचा देंगे तो ---  कानून दुरूपयोग पर और लगाम लगाई जा सकेगी . ......................जिससे निर्दोष लोगो की प्रताड़ना रूक सकेगी . इसकी हम टी-शर्ट और टोपियां बनवा रहे हैं . ताकि पूरे देश में ये आवाज़ आग की तरह फैले ................ 

 अगर आप सब चाहे ,     ..........तो ये एक बड़ा कदम हो सकता है .        

 क्या आप टी-शर्ट और टोपियां पहन कर  घूमने की हिम्मत  करने को तैयार हैं......................?????

 अगर आप इस कदम  के लिए तैयार हैं तो फिर लोगो का आर्थिक , मानसिक और सामाजिक शोषण रुक सकता है  .  और ये हमने प्रयोग की सफलता के आधार पर तैयार किया है .
जो लोग इस काम के लिए तैयार है ...............वो अपना नाम सार्वजानिक करें ,...........तो औरो को प्रोत्साहन मिलेगा ....................!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%82%E0%A4%A8-%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%94%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B8%E0%A4%9C%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82/483907178379585/

No comments:

Post a Comment