Friday, 26 May 2017

क्या अब भी आपको नींद आ रही है .............??????????????????

आइये .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....



आदरणीय देशवासिओं,

हमारे देश में महिलाओं के लिए बनाये गए 
कानूनों के दुरूपयोग पर सजा ना होने के कारण आपके परिवार की सुख शांति की चाबी अनेतिक प्रैक्टिस करने वाले वकील, महिला सेल, प्रोटेक्शन ऑफिसर्स, पुलिस के भरष्ट आधिकारी व् पत्नी के लालची माँ बाप, समाज के सबसे बड़े दलाल सरपंच / प्रधान के हाथ में चली गई है .
आप कितने ही संस्कारवान, इमानदार हो ,????? कितने ही निर्दोष हो ...........???? ये दलाल , परिवार द्रोही , समाजद्रोही लोग आप का चरित्र निर्धारित करेंगे ................!!!!!!!!!!!!!
महिला आयोग जो की देश की 50% भूखी सोने को मजबूर औरतों के लिए कुछ भी ना करके ..........., घर की बहु की झूठी शिकायत को बढ़ावा देकर माँ , बहन, चाची, ताई , बुआ के शोषण करने का माध्यम बन चूका है .
साठ हज़ार करोड़ से ज्यादा का सालाना बजट ये फैरड औरतें मजे लूटने में खर्च कर रही हैं ,

निर्दोष लोग मर रहे हैं , उनकी किसी को परवाह क्यों होगी .............???? जब आप कोई विरोध नहीं करेंगे.
ये सब दलाल मिलकर निर्दोष लोगों का उस प्रकार से शोषण करते हैं जिस प्रकार, गन्ने का रस निकलने की मशीन , रस निकलने के बाद छिलका बना देती हैं..

क्या आप जानते हैं की यह सब हमारे टैक्स के पैसे को हमारे खिलाफ प्रयोग कर रही हैं...........???? अगर हम अपने वाली पर आ जाएँ तो पुलिस , जज की नींद हराम कर सकते हैं .
, हम तैयार हैं आप का साथ देने के लिए........ ...

क्या आप तैयार हैं..............?????????????

अगर आप चाहते हैं की देश बचे , परिवार बचे, तो आप जागें , उठें, खड़े हों ..........!!!!!!.
जब आप उठेंगे, तो आपके साथ वाला भी जागेगा,... परिवार और देश जग जायेगा....!!!!
चलेगा.................... और भागेगा................... .
आप हाथ बढाओ.................. , हम तैयार हैं आप का साथ देने के लिए........ .... .
आने वाली पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए ...............!!!!!!!!!!!!!!
.
.क्या आप तैयार हैं......???

आइये........!!! हम इस जन आन्दोलन का हिस्सा बने ..

पूरे देश में हमें समर्पित सहयोगिओं की जरुरत है . अगर आप को लगता है की अब कुछ करने या मरने का समय आ गया है तो आप सादर आमंत्रित हैं
भवदीय
परिवार बचाओ--- देश बचाओ जन आन्दोलन
संपर्क सूत्र --1) Manojj Kr. Vishwakarma .
Social Activist, RTI Activist & Scientist
M--09017419231 

No comments:

Post a Comment