आईये.... .....!!! भारत बदलें ....
Let's Change India ....
आजकल कुछ लोग, अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए, अन्ना हज़ारे जी को प्रयोग करके, लोगों के विशवास को खत्म करने का, खतरनाक अपराध कर रहे हैं...........
पहले अरविन्द केजरीवाल, फिर जनरल वी के सिंह का जनतंत्र मोर्चा, फिर कर्नल देवेन्द्र नैन, सुरेश शर्मा का जय हिन्द मोर्चा, विष्णु दत्त शर्मा का अन्ना समर्थक गाँधीवादी मोर्चा, और इनकी देखा देखी हरियाणा के एक और नए नेता दलबीर मोर ................सब के सब अपने स्वार्थों के लिए, अन्ना हज़ारे जी की वारिस का ड्रामा करके अपना-2 स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं. ग्वालियर वाले विष्णु दत्त शर्मा ने तो 150 जिलो की 21 लोगों की समिति / कमेटी भी बना ली . और उसमे ऐसे फर्जीवाड़े कर रखे है कि -- जो कभी इस आंदोलन का हिस्सा ही नहीं थे, न किसी प्रकार का योगदान, और उससे भी बड़ी बात ये कि -- किसकी उपस्थिति में इन समितियों का गठन हुआ . लोगों को गुमराह करके एफिडेविट तक ले लिए, जबकि खुद इन लोगों ने, अपने एफिडेविट नहीं दिए हैं. सब का सब फर्जीवाड़ा .......... जब अन्ना जी के कार्यालय बात की, तो उनका कहना है कि -- हमारी अनुमति ही नहीं है .
ये लोग अपने निजी स्वार्थों कि पूर्ति के लिए, लोगों का बचा खुचा विशवास भी खत्म करके, सत्यानाश करके, खतरनाक अपराध कर रहे हैं.
इसलिए, आप सभी देशवासियों से निवेदन है कि इन नकली अन्ना भक्तों से सावधान रहे , क्योकि आखिरी में फिर वही चालाकी और धोखा मिलना है. समय रहते आपको सचेत कर रहे हैं. बाकि करना वही, जो आपकी अंतरात्मा गवाही दे.
निवेदक
एक जिम्मेदार अन्ना समर्थक
No comments:
Post a Comment