Wednesday, 31 May 2017

धार्मिक आयोजन और रामलीला आदि में बार डांसर का क्या काम ...............??? आखिर उनको बुलाया ही क्यों जाता है ..............???

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

समाज और देश के अनछुए मुद्दों, से आप को परिचित करने का प्रयास .................. 17
जो समाज या देश किसी समस्या की जमीनी हकीकत को नकारकर चलता है, वो कभी भी ताकतवर नहीं बन सकता, ................. उसे हराना सबसे आसान है क्योकि वो अन्दर से खोखला है .......................
समाजहित और देशहित में, एक सवाल ,................... आप सभी के सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं ................
हमारी समझ में ये नहीं आता कि--- धार्मिक आयोजन और रामलीला आदि में बार डांसर का क्या काम ...............??? आखिर उनको बुलाया ही क्यों जाता है ..................???
अभी मैं IBN—7 चैनल पर खबर देख रहा था, जिसमे वाराणसी के एक धार्मिक कार्यक्रम में, उत्तर प्रदेश के पुलिस वाले मदहोश होकर बार बालाओं के अश्लील डांस में शामिल होकर नाच रहे थे . ठीक इससे पहले बिहार के एक नेता जी का विडियो दिखाया गया, जिसमे वो किसी शादी के समारोह में, बार डांसर के साथ डांस करने में व्यस्त थे. और पूरे देश में होने वाली रामलीलाओ के आयोजन में भी जवान सुन्दर और कामासिन लड़कियों को बुलाकर कमोतेजित और भड़काऊ डांस करवाया जाता है . और अपने आप को सभ्य, संस्कारवान और सामाजिक कहने वाले लोग ( जिनमे अपने आप को हाई सोसाइटी की औरतें भी शामिल होती हैं ) खूब आनंद लेकर, इन आयोजन का लुत्फ़ उठाते हुए, हम देश के हर कोने में देख सकते हैं. और ऐसे आयोजनों में उच्च शिक्षित वर्ग, IAS / IPS, मंत्री, जज, सब शामिल होते हैं . लेकिन क्या किसी ने ये आवाज़ उठाने की कोशिश करी, कि ये क्या हो रहा है ................??? मीडिया बार बार ये सवाल उठा रहा था कि --- देखिये ! ये UP के पुलिस वाले और बिहार के नेता जी का अश्लील डांस ........................ क्या कोई मीडिया वाला कभी इस बात का विरोध करेगा कि—आखिर धर्मिक आयोजनों में इन लडकियों को, कम कपडों में स्टेज पर, कामुक और अश्लील डांस करने के लिए आखिर बुलाया ही क्यों जाता है ..............??? सुबह से लेकर शाम तक अश्लीलता तो ये मीडिया ही परोसता है, TRP बढ़ने के चक्कर में . और ऐसी ही बेशर्म वे औरतें, और उनके दलाल होते हैं जो पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.....??? आखिर हम भावी पीढ़ियों के सामने क्या परोस रहे हैं ..................??? इस बात पर कोई भी कोशिश नहीं करता दिखता कि – ये सब आखिर परोसा ही क्यों जा रहा है और फिर ये भी कहा जा रहा है कि – क्या कर दिया .......???
आखिर धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता परोसने की जरुरत ही क्या है ......................???
तथाकथित समाजसेवी औरतें, उनके महिला कल्याण संगठन, महिला आयोग इन मुद्दों पर हमेशा चुप क्यों रहते हैं, ..................???
क्योकि वे खुद इसी प्रकार की औरतें होती हैं, जो केवल अपना शरीर परोसकर, किसी पुरुष को खुश करके अपना काम निकालने में व्यस्त रहती हैं . ऐसे आयोजनों में ऐसी महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग लेती हैं . ये अश्लीलता उनको क्यों नहीं दिखती .....................???

No comments:

Post a Comment