Wednesday, 31 May 2017

समाज और देश के अनछुऐ मुद्दे पर , अपार जनसमर्थन से मिली प्रेरणा के बाद, हमारा अगला प्रयास,समाज के छुपे हुए हीरो को...

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....


समाज और देश के अनछुऐ मुद्दे पर , अपार जनसमर्थन से मिली प्रेरणा के बाद, हमारा अगला प्रयास.................समाज के छुपे हुए हीरो को दुनियां के सामने लाना.............!!!
आदरणीय देशवासियों ,

आजकल मीडिया भी बिकाऊ हो चूका है और केवल वे ही खबरें छपी या टीवी पर दिखाई जाती हैं, जिससे मीडिया के लोगो के स्वार्थ सिद्ध होते हो . इस कारण समाजहित और राष्ट्रहित की ख़बरों या ऐसे काम को उचित स्थान नहीं मिल पाता, जिसके कारण समाज में शून्यता आ रही है . ऐसे लोगो और उनके द्वारा किये गए काम को देश और दुनियां के सामने लाना जरुरी है, ताकि लोगो को अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती रहे .

हम देश दुनियां के सभी एक्टिविस्ट गण के समाजहित और देशहित के काम के बारे में आप सब को अवगत करवाना चाहते हैं. अगर आपके जानकारी / पास पड़ोस में कोई भी ऐसा एक्टिविस्ट हो तो उनके काम की जानकारी फोटो सहित पूरा विवरण हमरे पास भेजें या पोस्ट करें .

आइये...!!! जाने, कौन होता है ........??? एक एक्टिविस्ट................
ये एक ऐसा प्राणी होता है -- जो किसी पीड़ा से प्रेरित होकर,........... समाज और देश के भले के लिए,........ लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए,........ प्रताड़ना सह कर भी काम करता है.
ऐसे व्यक्ति, किसी भी समाज और देश के लिए बहुमूल्य सम्पदा/ संपत्ति की तरह होते हैं. उनके पास व्यापक ज्ञान और अनुभव होता है. इस ग्रुप का उद्देश्य -- ऐसे सभी प्रकार के एक्टिविस्ट को एक मंच पर लाकर, उनके बेशकीमती ज्ञान और अनुभव को,.... आप तक पहुँचाना है.
इस नेक काम में,...... आप सब का सहयोग, सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं................ . अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को पढ़ें ----.https://www.facebook.com/groups/activistglobal/
An Activist, is Valuable Asset, of any Society And Nation, who is inspired & Driven by the Deep Burning Pain that he has felt. He sacrifices his desires for the eradication / solution of Problems creating Pain / Problems for Society & Nation. Aim of this Group is to bring All Activists working for any Cause, on single Platform, to ensure betterment of Society & Nation with Help of their Valuable Knowledge & Experiences...........

No comments:

Post a Comment