Monday, 29 May 2017

अप्रवासी भारतियों से अपील --------TO STOP IrBM............

 आईये.........!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

अप्रवासी भारतियों से अपील --------

हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संसोधन को कानून बनने रोकने के लिए आप के सहयोग कि जरुरत . एक बार ये कानून आ गया तो फिर सबसे बड़ी दिक्कत भी आप जैसे खाते पीते लोगों को ही होगी .
अप से विनती है कि कुछ आर्थिक सहयोग करें , ताकि हम प्रचार कि सामग्री तैयार करवा सकें . और ये सामग्री हमें लेट से लेट 22 नवम्बर से पहले चाहिए ताकि इसको लोगो तक पहुचने का कर सके .

आगामी पांच दिसम्बर से संसद कशीतकालिन सत्र शुरू हो रहा है और उसी दिन संसद में हिन्दू विवाह संपत्ति अधिनियम में संशोधन बिल भी रखा जायेगा . देश कि घर बिगाड़ू- परिवर तोडू संस्थाओ कि फरौड़ औरतों ने लालची, मुफतखोर और स्वार्थी औरतों को पति कि संपत्ति लूटने का एक और हथियार देने कि तैयारी कर ली है .
अब आपके पास दो ही रास्ते ----------
या तन, मन, धन से हमारे हाथ मजबूत करे , आंदोलन के सहभागी बने
या फिर अपने माँ बाप कि खून पसीने से आर्जित कि गई संपत्ति को दान देने कि तैयारी कर ले
आपका क्या विचार है.................???
क्या सोच रहे हैं....................???
जब कानून बन जायेगा तब करोडो कि प्रॉपर्टी लुटेगी तब अच्छा रहेगा या थोड़ी सी कोशिश करके , IrBM को लागु होने से रोकना . हम ये आपनी अन्तरात्मा कि बात से आपको अवगत करवाना चाहते थे ........................आगे आपकी मर्जी .

क्या आप कि आन्तरात्मा भी यही कह रही है ..........................???

प्रयास हमारा .............सहयोग आपका ................फायदा सबका.

वक्त कि जरुरत है-----

सोये हुए लोगों को जगा कर,.................. घर से बहार निकाल कर,.......................... संसद का घेराओ करके ,......................... IrBM कानून को रोकना ...........................!!!

.
---अगर किसी के पास हमारे से अच्छा समाधान हो तो हमें जरुर बताएं, नहीं मिले तो औरों को जागरूक करने, औए प्रेरित करने में सहयोग करे ताकि पीड़ित लोगों के दर्द का समाधान किया जा सके .

मामला गम्भीर है................... लोगों को कैसे जगाया जाये, ....??? कैसे क्या करना चाहिए.....???


IrBM हटाओ .........परिवार बचाओ ..........देश बचाओ..............

आपके सुझाव सादर आमंत्रित है ............................

अगर आप मेरे विचारो से सहमत हैं तो जन-२ तक इसे पहुचाएं .............


https://www.facebook.com/notes/manojj-vishwakarma/%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%B2-to-stop-irbm/395635357206768/

No comments:

Post a Comment