Monday, 29 May 2017

हम लोगो को जागरूक करने के लिए हरियाणा में कार्यशाला आयोजित कर रहे हैं ..............फिर दूसरे राज्यो में जायेंगे .

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....

हम लोगो को जागरूक करने के लिए हरियाणा में कार्यशाला आयोजित कर रहे हैं ..............फिर दूसरे राज्यो में जायेंगे .

ये कार्यशाला                    से शुरू होंगी , और इसमें लोगो को आर टी आई कानून, पुलिस के प्रताड़ना से कैसे लड़े............??? , झूठे केस में कब और क्या करें............??? , अपने गाँव, मोहल्ला, वार्ड, शहर, तहसील, जिला कि जनहित कि समस्याओ के समाधान के लिए आप कैसे और क्या कर सकते हैं.............??? जो कि विधायक, या संसद नहीं कर सकता . और भी बहुत कुछ होगा.

जो देगा एक मजबूर, गरीब नागरिक को एक ताकत . हम पुरे हरियाणा में हर जिला में और बाद में हर तहसील में ये कार्यशाला करेंगे .
जो भी जिम्मेदार नागरिक इस अभियान में सहयोग करना चाहते है , सादर आमंत्रित हैं .............................!!! 

No comments:

Post a Comment