Monday, 29 May 2017

जब एक जज काबू में आएगा............., तो पुलिस और वकील अपने आप काबू में आ जायेंगे ...............!!!

आईये.... .....!!! भारत बदलें .... Let's Change India ....




आदरणीय देशवासिओ ,
पिछले 25 दिनों से में अमेठी के दौरे के कारण व्यस्त था . मेरे केस में जजो की गड़बड़िओ के पीछे पड़ा हूँ,. 4 जज उलझ चुके हैं . दो जज हमेशा के लिए घर बैठ चुके हैं . ऐसा जाल बन चूका है,.... जिसमे जज उलझते ही जा रहे हैं . अंदर खाते से ये सब भ्रष्ट हैं . एक दूसरे को बचाने का पूरा प्रयास भी करते हैं . लेकिन जब आप समझौता नहीं करेंगे और पीछे पड़े रहेंगे तो ये कब तक बचेंगे ................??? और ये सब संभव हुआ है - Follow -- up .........और RTI से . ......... अब मैं जज और पुलिस के खिलाफ केस डालना सिख रहा हूँ . एक जज को जेल होगी और सन्देश दूर तक जायेगा . निर्दोष लोगो की प्रताड़ना तभी रुकेगी ,,, जिस दिन जजो के दिमाग में गलत करने का डर पैदा होगा . जब एक जज काबू में आएगा तो पुलिस और वकील अपने आप काबू में आ जायेंगे . ये सब लोग मिलकर निर्दोष लोगो का शोषण करते हैं . नेताओ की भी इसमें हिस्सेदारी होती है इसलिए ये लोग कभी भी नहीं चाहेंगे कि-- ये शोषण रुके .इसके लिए हमें ( पीडितो को ) ही आगे आना पड़ेगा. जल्दी ही हम जज व् कोर्ट कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक प्रदर्शन करेंगे . ताकि इनके कारनामे जनता कि बीच ले जाकर इनको बदनाम किया जा सके .जब हम कुछ बोलेंगे तो मीडिया को भी आवाज़ बुलंद करनी पड़ेगी . इसकी तैयारिओ में हम जुटे हैं ......
भवदीय
Manojj Kr. Vishwakarma... न्याय--- पुरुष Social Activist, RTI Activist & Scientist A Responsible Citizen of Nation....... 

No comments:

Post a Comment