Today submitted Memorandum to Prime Minister through D C, Ludhiana for Reforms in Education..
हिंदुस्तान कि शिक्षा व्यवस्था को बदलने के लिए कुछ सुझाव ..................
शिक्षा किसी भी सभ्य समाज को ज्ञान प्रदान करने हुए समाज/ देश के नागरिकगण को ताकतवर बनती है . ज्ञानम् परम बलम -- "Knowledge is Power. " दुर्भाग्य से हमारे देश की शिक्षा जानबूझकर इस तरह की बनाई गई है कि -- हमारे लोग ज्ञान से वंचित रहे और नेता लोग हमारा शोषण करते रहे.
अभी कुछ दिनों पहले मैंने Legal Aid को और प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को सुझाव भेजा था. जब 18/12/2015 को हम PMO और कानून मंत्रालय भी गए थे, तो वहां हमें बताया कि हमारा सुझाव उनको बहुत पसंद आया है. अभी हमें जो समझ आ रहा है कि --- हमारी वर्तमान शिक्षा में निम्नलिखित बदलाव की जरुरत है :---
1) -- देश के सभी स्कूल / कॉलेज में गीता, कुरान, बाइबिल और गुरुग्रंथ साहिब के बारे में पढ़ाया जाये ताकि देश का हर बच्चा ये जान सके कि -- अनेकता में एकता वाले देश हिंदुस्तान में, किस धर्म ने क्या कहा है ...??? मूल ज्ञान हर बच्चे को पढ़ाया जाये और कोई ज्यादा ज्ञान लेना चाहे तो वो ज्यादा अध्ययन कर सकता है. इस कदम से देश में जहर फ़ैलाने वाले लोग, धर्मनिर्पक्षता, सहिष्णुता के नाम पर जहर नहीं फैला पाएंगे, क्योकि हर नागरिक को ये पता होगा कि सच क्या है .... ??? और इससे देश में सामाजिक एकता/ भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा.
2) -- देश के हर स्कूल और कॉलेज में भारतीय संविधान, इंडियन पैनल कोड (IPC), क्रिमिनल पैनल कोड ( Cr PC ) के बारे में पढ़ाया जाये ताकि देश के हर बच्चे को कानून के बारे में मूलभूत ज्ञान हो और जरुरत पड़ने पर वो इस ज्ञान का इस्तेमाल कर सके.
3) -- इसके अलावा देश के सभी आयोग, विभाग/ उनके उद्देश्य/ जिम्मेदारी/ और गड़बड़ी पर किसकी शिकायत किसे और किस तरीके से करनी है. ...???
4) -- इसके अलावा सुचना का अधिकार, मानव अधिकार, उपभोक्ता कानून, पुलिस की कार्य प्रणाली, प्राथमिकी दर्ज करवाना आदि, FIR, लीगल ऐड जैसे -- मूलभूत कानून/ प्रक्रियाएं, जिनकी हमें जिंदगी में कहीं न कहीं जरुरत पड़ती रहती है. इनके बारे में मूलभूत आवश्यक जानकारी हमारी शिक्षा प्रणाली में शामिल की जानी चाहिए, ताकि देश का हर बच्चा जो स्कूल और कॉलेज से पढ़कर निकलेगा, उसे मूलभूत जानकारी हो. जब कभी उसके परिवार, गली-- मोहल्ले, जानकार-- रिश्तेदार/ परिचित को जरुरत हो, तो उनकी प्रताड़ना और शोषण को रोक जा सके.
5) अध्यापक को सरकारी कागजी कार्यों से मुक्ति के साथ --2 स्कूल में पर्याप्त संसाधनो की व्यवस्था के लिए बजट का इंतजाम. योग्य अध्यापक की नियुक्ति के लिए पारदर्शी प्रणाली को लागु करना , ताकि केवल योग्य लोग ही अध्यापक बन सकें .
-- इस कदम का सबसे बड़ा फायदा :-- हमने देखा है कि -- लोगों को जानकारी न होने के कारण, पुलिस, कानून, न्यायपालिका, प्रशासन और व्यवस्था के दूसरे अंग लोगों का शोषण करते हैं. इस कदम से देश में क्रन्तिकारी और बड़े बदलाव आएंगे. जब एक बच्चा जागरूक होगा तो परिवार और रिश्तेदार अपने आप जागरूक हो जायेंगे. हम उपरोक्त सुझावों पर, आपकी राय और प्रतिक्रियाएं जानना चाहते हैं.
We sincerely thank, Subhash Katty Ji, Amandeep Baaz, & other Brothers of Judge Advocate Pidit Organisation Ludhiana
ReplyDeleteजब आप किसी भी बड़े उद्देश्य को लेकर काम करते हैं , तो दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है । परिणाम आने में वक्त भी लगता है। हम प्रयास नहीं करके, सिर्फ परिणाम अपने हक में आने की , गलत ईच्छा पाल लेते हैं ।
ReplyDeleteपरिणाम ऐसे ही नहीं आते, ये तब आते हैं, जब हम पूरी ईमानदारी और ताकत से , प्रयास करते हैं । ये कुदरत का नियम है, जो कभी भी धोखा नहीं देता । जो लोग ईमानदारी से इस बात को समझ लेते हैं , वे इतिहास रचते हैं और बाकि दूसरे लोग तो उनके बारे में पढ़ते हैं ।
हमारी आप से विनती है कि --- नकारात्मक रुख की बजाय , छोटे या बड़े, लेकिन प्रयास करते रहिये ......बदलाव जरूर आता है ।