बहुत अच्छा
...................
ये भ्रष्ट और लालची औरतों
का गैंग है, जो अपनी अवैध वसूली के चक्कर में पत्नी पक्ष को भड़काकर, निर्दोष लोगों पर झूठे
मुकदमे दर्ज करवाकर, प्रताड़ित करती हैं.
बहादुरी और हिम्मत वाला काम
करने के लिए, शिकायतकर्ता को हमारा सलाम
........ इस कदम से दूर तक असर होगा
...............
10 हजार रुपये दो तो आपके हक मेें कर दूंगी फैसला
झज्जर की जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी माधवी लोहचब को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
अधिकारी ने पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का फैसला पति के हक में करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
पति की शिकायत पर राज्य चौकस ब्यूरो की टीम ने अधिकारी को रोहतक स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
राज्य चौकस ब्यूरो के डीएसपी नरेंद्र सिंह को रोहतक के खरावड़ निवासी कपिल ने बृहस्पतिवार को शिकायत दी। बताया कि मेरा और मेरी पत्नी मीनू निवासी खुड़न झज्जर के बीच झगड़ा चल रहा है।
मीनू ने कपिल केखिलाफ झज्जर जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी माधवी लोहचब को शिकायत दे रखी है।
कपिल ने बताया कि लोहचब ने मुझे 5 जून और फिर 10 जून को अपने झज्जर स्थित कार्यालय में बुलाया और कहा कि मुझे 10 हजार रुपये दे दो तो फैसला आपके हक में कर दूंगी।
कपिल की शिकायत पर थाना राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक में केस दर्ज किया गया। डीएसपी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम बनाई गई। डीसी बेहरा ने नायब तहसीलदार विजय कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। दयाचन्द, टीआरएए कार्यालय तहसील रोहतक को बतौर छाया गवाह नियुक्त कर टीम के साथ भेजा। योजना के तहत कपिल को लोहचब के रोहतक स्थित आवास पर घूस के पैसे देकर भेजा। जैसे ही कपिल ने अधिकारी के हाथ में पैसे थमाए तुरंत उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने कपिल और लोहचब के बीच हुई बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग भी अपने कब्जे में ले ली है।
पति की शिकायत पर राज्य चौकस ब्यूरो की टीम ने अधिकारी को रोहतक स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
राज्य चौकस ब्यूरो के डीएसपी नरेंद्र सिंह को रोहतक के खरावड़ निवासी कपिल ने बृहस्पतिवार को शिकायत दी। बताया कि मेरा और मेरी पत्नी मीनू निवासी खुड़न झज्जर के बीच झगड़ा चल रहा है।
मीनू ने कपिल केखिलाफ झज्जर जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी माधवी लोहचब को शिकायत दे रखी है।
कपिल ने बताया कि लोहचब ने मुझे 5 जून और फिर 10 जून को अपने झज्जर स्थित कार्यालय में बुलाया और कहा कि मुझे 10 हजार रुपये दे दो तो फैसला आपके हक में कर दूंगी।
कपिल की शिकायत पर थाना राज्य चौकसी ब्यूरो रोहतक में केस दर्ज किया गया। डीएसपी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम बनाई गई। डीसी बेहरा ने नायब तहसीलदार विजय कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। दयाचन्द, टीआरएए कार्यालय तहसील रोहतक को बतौर छाया गवाह नियुक्त कर टीम के साथ भेजा। योजना के तहत कपिल को लोहचब के रोहतक स्थित आवास पर घूस के पैसे देकर भेजा। जैसे ही कपिल ने अधिकारी के हाथ में पैसे थमाए तुरंत उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने कपिल और लोहचब के बीच हुई बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग भी अपने कब्जे में ले ली है।
No comments:
Post a Comment