Thursday, 16 June 2016

क्या ये बदलाव की निशानी नहीं है ...............???

हमें कई बार लोग कहते रहते हैं कि – तुमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करके,   क्या  किला जीत लिया ............???  भ्रष्ट जज और चोर लोग तो वैसे के वैसे ही हैं
.................???




दुनियां का नियम है कि – अगर कोई व्यक्ति ( चाहे उसके पास धनबल, बहुबल और कोई  और ताकत न हो तो भी ), बिना स्वार्थ और लालच के,  ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ,  कोई भी प्रयास करता है तो ईश्वर उसके  अच्छे परिणाम अवश्य देता है. वर्ना दुनियां के मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे और चर्च   बंद हो जायेंगे .
मेरी सोच नार्मल आदमी से   कई गुना ज्यादा सकारात्मक रही है , क्योकि में रिसर्च का आदमी हूँ . कोई भी नई चीज   ऐसे ही तो  Invent होती नहीं .................???


कुछ घटनाएं जो हमें प्रेरणा  देती हैं   :--- 
 जिस कोर्ट के सेशन जज ने मुझे जिन्दा  न छोड़ने की धमकी दे रखी हो ...............उसने अपनी पूरी ताकत ( जिसमें खुद के  आलावा जूनियर जज, पुलिस, दुसरे  पक्ष का
वकील, दूसरी पार्टी, जेल प्रशासन शामिल हों ) लगा रखीं है .............................

और.................    
 दूसरी तरफ मेरे पास कोई लीगल ऐड का वकील नहीं.........., पैसा    नहीं..........., कोई शिफारिश नहीं............., फिर भी इन ताकतवर लोगो को हमारी
शकल देखकर टेंशन क्यों होती है ............???
Event no. – I


JMIC M Z Khan की कार पर लगने वाली लाल बत्ती – मेरी शिकायत के बाद असर ये हुआ  कि---   अब इस जज की कार से बत्ती हमेश के लिए हट चुकी है .  नारनौल कोर्ट में ये अकेला ऐसा जज है जिसकी कार   पर कोई बत्ती लाल/ नीली नहीं रहती .


 Event no. – II


जो जज रंजिश के चलते,  मुझे तीन – चार   घंटे जानबूझकर इंतजार करवाते थे, अब मेरे कोर्ट में एक मिनट खड़े रहने पर भी टेंशन   में रहते हैं, क्योकि उनको डर  रहता है कि –
ये पता नहीं तुम्हारी क्या गड़बड़ी पकड़ ले . इसलिए पहले इसको फरीक  करो / निपटाओ.

 Event no. – III


जो सेशन जज अरुण कुमार सिंगल  मुझे  कोर्ट में न घुसने देने की धमकी देता था, आज अगर मैं उसकी कोर्ट में गलती से चला जाता हूँ,   तो कम से कम एक घंटे तक ,   उसका दिमाग टेंशन में रहता है,  क्यों ............???


--- अपने जूनियर स्टाफ से मेरी RTI न लेने के लिए दबाब बनता है क्यों ...........???


---  और जब से हमने उसके खिलाफ केस  डाला है तब से तो, हमारे जाने पर,   ऐसे हो   जाते है,  जैसे की इनको सांप सूंघ गया    हो............???


  Event no. – IV

बार बार गैर कानूनी तरीके अपनाकर मुझे जेल भेजने का सिलसिला बंद हो गया .


 Event no. – V


 सेशन जज के खिलाफ आजकल विजिलेंस की जांच चल रही है. किसी केस में मनचाहा फैसला    देने के लिए इनकी पत्नी जो कि एक स्कूल में टीचर है, उसकी मार्फ़त साढ़े बारह लाख  रूपये की रिश्वत का लेनदेन हुआ. हाई कोर्ट ने उस   केस पर स्टे लगा दिया .

 Event no. – VI


सेशन जज की पत्नी एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल है , लेकिन अपने पति के प्रभाव का इस्तेमाल करके, केवल एक दिन हाजिरी लगाने के लिए जाती थी और वो भी जज की
सरकारी कार में .

जब से इनके खिलाफ शिकायत हुई है,  तब   से .................


---  इनकी पत्नी रोजाना स्कूल जाने लगी   है  और


--- अब सरकारी कार में जाना बंद कर दिया है 


 Event no. – VII


 ADJ भूपिंदर नाथ ने हमारी RTI लेने से मना क्यों किया.............??? क्योकि   इनको डर  है की ये पीछे पड़ गए तो सेशन जज  की तरह तेरे को भी पकड़ कर, तेरे खिलाफ  केस   डाल देंगे . क्या लैटर वापिस भेजकर ये जज साहब बच   जायेंगे................??? हमारे पास सुचना लेने के कई और तरीके हैं .


हमारे पास कोई हथियार नहीं.............., कोई शिफारिश नहीं..............., बाहूबल नहीं .............., धनबल नहीं ..................,
फिर भी क्या ये छोटे—छोटे   बदलाव,  एक अच्छी शुरुआत की निशानी नहीं............???

बदलाव ऐसे ही तो,.......... शुरू होते हैं...................!!!

No comments:

Post a Comment