Thursday, 23 June 2016

मां हो तो ऐसी ....................

चित्र में देखिए .................   !!!   

एक दम्पत्ति मोटर सायकल से कहीं जा रहे थे अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ ... और तभी उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें पति को भी चोटें आईं और महिला का पैर बीच में से टूट गया ... 

लेकिन देखिए एक्सीडेंट के बाद घबराए हुए बच्चे को मां ने अपना दर्द सहकर भी कैसे दूध पिलाकर चुप किया यह देखने वाली बात है ... यह घटना फर्रुखाबाद की बताई जाती है 

"""दोस्तों इस घटना से हमें उस सीख मिलती है कि कभी कभी जीवन में हमें कई धोखे मिलते हैं और कई भयंकर चोटें लगती हैं लेकिन हम उन चोटों के दर्द और धोखे से इतने आहत हो जाते हैं कि हमें दुनियां वीरानी लगने लगती है ...

जबकि हमें ऐसे समय में यह सोचना चाहिए कि जो भी बुरा हमारे साथ हुआ होने दो क्यूंकि इससे भी बुरा हमारे साथ हो सकता था और हमें तुरंत ही बुरी घटना के प्रभाव से अपने आपको मुक्त कर लेना चाहिए ...

जैसे कि "इस दुर्घटना के बाद इस हिम्मतवाली महिला ने अपने टूट चुके पैर और हो रहे भयंकर दर्द को यह सोचकर भुला दिया कि जो होना था हो चुका अब रोने और तड़पने से क्या फायदा और इसके बाद इस औरत ने तुरंत ही घटना को स्वीकार कर अपने बच्चे को दूध पिलाकर अपना फ़र्ज़ निभाना शुरू कर दिया ... शायद इस महान औरत की मानसिकता यही रही होगी कि "जो होना था हो चुका लेकिन आगे की जिंदगी तो हर हाल में जीनी ही है तो रोने धोने से क्या फायदा" ...

Salute to this Mother...............!!!    


इस महिला को जिसने भयंकर दर्द और विपत्ति में भी अपने फ़र्ज़ को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ... 

No comments:

Post a Comment