Thursday, 23 June 2016

अगर हम सच कहें तो , बहुत दिनों बाद हमें इतनी ज्यादा ख़ुशी हुई..........वरना तो रोजाना ही कोर्ट, जज और दूसरे लोगों के नकली ड्रामे देखने को मिलते हैं .........










आदरणीय देशवासियों, 

परसों हम लुधियाना में श्री ग्रेवाल जी के साथ स्लम कॉलोनी के उन बच्चों के साथ थे, जो दिन में कोई काम करते हैं, स्कूल में भी पढ़ने जाते हैं और उसके आलावा इस छोटे से दिखने वाले स्कूल में कंप्यूटर, इंग्लिश सीखने आते हैं । इन बच्चों को हमनें, कई बातें सिखाई कि कोई व्यक्ति दुनिया में नया और बड़ा काम , कब और कैसे करता है .........???
अब हमनें निर्णय कर लिया है कि इन बच्चों को , शोषण से बचने के तरीके, और संगीत ( Mouth Organ ) सिखाने में मदद करेंगे ।


 ग्रेवाल जी एक इंजीनियर हैं, एक कॉलेज के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट भी रहे हैं, इनकी पत्नी एक टीचर हैं । एक बेटा और एक बेटी है, शादीशुदा हैं । जैसा की आजकल की बहुएँ ड्रामा करती हैं , इन्होंने इस दुनिया दारी की स्वार्थी सोच को छोड़कर , गरीब तबके के इन इन बच्चों और लड़कियों के बेहतर भविष्य के लिए, ये छोटा सा प्रयास शुरू किया ........ वरना तो लोग कुछ कोशिश करते नहीं, और दूसरों में कमियाँ निकालते रहते हैं । ब्लॉग Let's Change India की किसी पोस्ट पढ़कर , हमारे पास इनका फोन आया था । हमनें निमंत्रण स्वीकार किया , और हमें इनसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई .......

No comments:

Post a Comment