Let’s Change India ………… !!! आइये ...भारत बदलें .......... !!!
आइये.......!!! जाने ... क्या है ............. हमारा मिशन ..............???
Let's Change India दरअसल ये हम लोगों का एक समुह है, जोकि देश के उन मुद्दों पर काम कर रहा है, जहाँ से हमारे देश के लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा, उनका जीवन शोषण, अत्याचार से मुक्त हों सके, उनको इतना ज्ञान हों कि व्यवस्था का कोई भी अंग ( जैसे पुलिस, कार्यपालिका, विधानपालिका, नेता, प्रधान, सरपंच, विधायक, सांसद, जज, कोर्ट, कानून, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तहसील, अधिकारी, डॉक्टर, हॉस्पिटल, वकील, या कोई और... ) आपका शोषण न कर सकें.
इसमें वे सभी छोटे, बड़े मुद्दे ( जो किसी न किसी रूप में हमारी जिंदगी को प्रभावित कर रहे हैं, चाहे वो खाने पीने की चीजों में मिलावट करने की बात हों............, चाहे वो शिक्षा व्यवस्था की बात हों............, चाहे वो जज और अदालतों के भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़े की बात हों.............. , चाहे वो झूठे मुकदमों के माध्यम से निर्दोष लोगों का शोषण रोकने की बात हों................, चाहे वो स्वदेशी रोजगार को प्रोत्साहित करने की बात हों................., चाहे वो छोटी 2 समस्याओं के समाधान के लिए, सरपंच, पार्षद, MLA, MP, जिला उपायुक्त या कोई अधिकारी को जिम्मेदारी से काम करने के लिए मजबूर करने की बात हों..............., जैसे अनेकों अनगिनत मुद्दे ) शामिल हैं और उनके समाधान के लिए काम कर रहे वे सभी सम्मानित नागरिक, जिनके प्रयासों को संगठित करके, देश के नागरिकों को इस काबिल बनाना ताकि वे अपने साथ 2 , दुसरे लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर सकें . इस मिशन में देश और समाज के, हर नागरिक के सहयोग की, उम्मीद के साथ, इस नेक काम की शुरुआत, आपके रेवाड़ी जिला से कर रहे हैं और जल्द ही इस अभियान को देश के हर घर 2 तक लेकर जायेंगे .
आदरणीय देशवासियों,
इस समय देश का हर नागरिक, बड़े ही नकारात्मक, निर्दोष का शोषण करने वाले माहौल में, बड़े ही दबाब और घुटन वाले हालातों में जी रहा है. चाहे वो सामाजिक स्तर पर हों............., पारिवारिक स्तर पर हों.............., या राजनितिक स्तर पर हों.............., चाहे वो कार्यपालिका के स्तर पर हों................, या न्यायपालिका के स्तर पर हों .............., हर ताकतवर आदमी, कमजोर का किसी न किसी रूप में, शोषण करने को तैयार बैठा है . कदम 2 पर शराफत, ईमानदारी, सच्चाई और न्याय का मजाक बनाया जा रहा है . शोषण, गुंडागर्दी, लूट खसौट, बेईमानी का हर जगह पर बोलबाला है.
पुलिस, तहसील, हॉस्पिटल, कोर्ट, वकील, बैंक, बीमा कंपनी, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी से, जिंदगी में कहीं न कहीं, हम सबका वास्ता पड़ता ही है, जानकारी न होने के कारण, हमें बहुत ब़ार, परेशानियाँ उठानी पड़ती हैं. देश का हर नागरिक किसी भी चाहे वो स्तर पर हों, किसी न किसी रूप में, इस व्यवस्था के शोषण का शिकार बनता ही है. इसका मूल कारण है ---अज्ञानता ...... .
शिक्षा किसी भी सभ्य समाज को ज्ञान प्रदान करने हुए समाज/ देश के नागरिकगण को ताकतवर बनती है. ज्ञानम् परम् बलम् -- "Knowledge is Power." दुर्भाग्य से हमारे देश की शिक्षा जानबूझकर इस तरह की बनाई गई है कि -- हमारे लोग ज्ञान से वंचित रहे और नेता लोग हमारा शोषण करते रहे. …क्योकि देश के तथाकथित निर्माताओं ने जानबूझकर, हमारी शिक्षा व्यवस्था ही ऐसी बनाई, जिसने शोषण का रास्ता खुला रखा. हमें ऐसी बातें सिखाई ही नहीं गई, जिनका असल जिंदगी में वास्ता पड़ता है. जिसको ज्ञान होगा, उसका शोषण नहीं किया जा सकेगा.....??? इसलिए, हिन्दुस्तान की आम जनता को ज्ञान से वंचित रखा गया.
हमें स्कूल कॉलेज में जानबूझकर वो बातें पढाई या सिखाई ही नहीं जाती, जिनकी हमें असल जिंदगी में जरुरत पड़ती है. ये बहुत गहरी चालाकी के साथ किया गया था ताकि – देश की आम जनता अनपढ़, बेवकूफ और अज्ञानी ही बनी रहे ,.................. हम नेता और लोकतान्त्रिक व्यवस्था के दुसरे लोग, आसानी से शोषण कर सकें .
क्या है इस समस्या का समाधान..................???
हमनें काफी सोच विचार और अध्यन के बाद, ये पाया कि --- इस समस्या का समाधान ये है कि – स्कूल कॉलेज के बच्चों को ये सब बातें सिखाई जाये. क्योंकी एक बच्चा घर, परिवार और रिश्तेदारी के कम से कम 60 से 70 लोगों के सम्पर्क में होता है ( जैसे – माता -- पिता, मामा -- मामी, चाचा--चाची, ताऊ --ताई, नाना—नानी, दादा—दादी, भुआ-- फूफा, भाई, बहन –बहनोई के साथ—2, पड़ोस के लोग, परिचित लोग ). अगर उसको ये सब बातें सिखा दी जाएँ तो,............. घर, परिवार में जब भी ऐसी कोई समस्या आएगी, तो वो बच्चा उस जानकारी का सदुपयोग, पूरी जिंदगी भर करता रहेगा और शोषण से बचाएगा. इस प्रकार हम घर—2 तक, बच्चों के माध्यम से लोगों को ये सब जानकारी सिखा देंगे. न केवल उनकी खुद की ज़िन्दगी में, बल्कि समाज में, गावं, मोहल्ले से लेकर, जिला राज्य और राष्ट्रिय स्तर पर बहुत बड़ा बदलाव आएगा. अगर हम 15 से 20 करोड़ बच्चों को भी ये, जानकारी सिखा देंगे तो, अगले 5 वर्षोँ में हम ये जानकारी हिंदुस्तान के घर 2 तक पहुंचा देंगे. इस बदलाव का, आने वाली पीढियों तक असर रहेगा. दुनियाभर के जितने भी विकसित देश हैं – वे केवल उत्तम शिक्षा के दम पर ही, कामयाब और ताकतवर हुए हैं.
वर्तमान हालत क्या हैं ............. ??? और कैसे समाधान किया जाये .................???
हमारी वर्तमान शिक्षा प्रणाली से तो हम परिचित हैं ही, जो आपसे मोटी फीस तो जमकर वसूल कर रही है, लेकिन, वैज्ञानिक की बजाय क्लर्क पैदा कर रही है. इसके लिए हमें शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए, सरकारों पर दबाब भी बनाना होगा, ताकि देश का भविष्य, यानि की बच्चे ताकतवर, भावी नागरिक बन सकेँ. इसके लिए हमनें ज्ञापन तैयार कर लिए हैं, आप में से जो भी अपने जिला, तहसील या गावं से, इस ज्ञापन को भेजना चाहते हैं, वो हमसे सम्पर्क करके ज्ञापन की कॉपी ले सकते हैं.
जब तक ये सुधार लागु नहीं होते, तब तक हम ये जानकारी सिखाने के लिए, स्कूल और कॉलेजों में वर्कशॉप के माध्यम से सिखाएं .
इसके लिए हम एक छोटी सी पुस्तक तैयार कर रहे हैं, जिसमे कुछ महतवपूर्ण और जरुरी मुद्दों की जानकारी शामिल रहेगी. जिसे पढ़कर, एक आम नागरिक फायदा उठा सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए वो हमारे ग्रुप्स / पेज / ब्लॉग में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं. स्कूल कॉलेजों में बच्चों को ये बातें सिखाई जाये, ताकि घर, परिवार, रिश्तेदारी में जरुरत पड़ने पर वो उस जानकारी का इस्तेमाल कर सकें
इसके लिए देश और समाज के ही, जिम्मेदार लोगों से सहयोग लिया जाये, क्योंकी कहीं न कहीं हम सबको इन सब से वास्ता पड़ता ही है, शोषण भी होता है ....................
इस देश में लोग, जागरण और धार्मिक आयोजनों पर, लाखोँ करोड़ों रुपया खर्च कर सकते हैं, अगर उसका 1 या 2 % भी इस नेक काम में खर्च करेंगे तो, उसका फायदा देश और समाज के लोगों को, जाती, धर्म, लिंगभेद के बंधन से उपर हटकर मिलेगा.
देश हित के इस मिशन को बेहतर और कामयाब बनाने के लिए, आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं.
भवदीय
Team Let’s Change India ………….
Let's Change India……………..
We invite all Activists, Religious Gurus, Experts, Intellectuals, RTI Activists, Doctors, Lawyers & Responsible Citizens to come forward to change India. Anyone working to change anything, any issue for betterment of Society and Nation, is valuable asset to Nation. We request you to come forward to make India a better place to live...............
इस कदम का सबसे बड़ा फायदा --- हमने देखा है कि -- लोगों को जानकारी न होने के कारण, पुलिस, कानून, न्यायपालिका, प्रशासन और व्यवस्था के दूसरे अंग लोगों का शोषण करते हैं. इस कदम से, देश में क्रन्तिकारी और बड़े बदलाव आएंगे. जब एक बच्चा जागरूक होगा, तो परिवार और रिश्तेदार अपने आप जागरूक हो जायेंगे
ReplyDeleteThis step will bring a big revolutionary change, in India………!!! India will become a better Democratic & Developed Nation of the World. Only then a common Citizen will be empowered, shall be able to get Justice, will get rid from Torture, Harassment and Extortion of System. Thus, our Nation will become a better, Nation to live and we will be able to compete with developed economies of the World…………….!!!
ReplyDeleteJai Hind ……….
कल शाम को Let's Change India के इस विज़न डॉक्यूमेंट को लेकर हम रेवाड़ी के , 11 समझदार लोगों से मिले । जिनमें डॉक्टर, व्यापारी, और केमिस्ट भी शामिल थे। बहुत खुश हुऐ, इस बात को जानकर और तन , मन और धन से हर संभव सहयोग के लिए, हमें विश्वास दिलवाया । और ये सिर्फ वादा नहीं है, ये सब वे लोग हैं , जो हमेशा अच्छे काम के लिए, हमारे साथ खड़े मिलते हैं ।
ReplyDeleteVision Let's Change India के तहत , अभी हम उस पुस्तक को तैयार कर रहे हैं , जो कि स्कूल, कॉलेज, में बच्चों को देनी है । ताकि लोग व्यवस्था के शोषण से बचने और बचाने के तरीके सिख सकें । आपके दिमाग में कोई ऐसा विचार हो, जो इस पुस्तक में शामिल किया जाना चाहिए, तो हमें अवगत करवायें ।
ReplyDeleteToday we received call from Mr. Grewal Singh Ludhiyanvi , He is very pleased with our Lets Change India Vision. He has assured all Support for this effort to bring change to Lives of People. He also invited us to Ludhiana for at least one day stay.
ReplyDeleteLet's Change India ..................अभियान के अंतर्गत , ......अभी स्कूल कॉलेज के बच्चों को दी जाने वाली पुस्तक में हमनें जो मुद्दे शामिल किये हैं, उनका विवरण इस प्रकार से है ---
ReplyDelete-- FIR से सम्बंधित जानकारी, पुलिस गड़बड़ी करे तो क्या करें ..............???
-- सुचना का अधिकार/ RTI एक्ट की जानकारी, कोई सुचना अधूरी दे या गुमराह करे तो क्या करें ..............???
-- कंस्यूमर कोर्ट में एप्लिकेशन लगाने के बारे में जानकारी
-- देश के अलग -2 विभाग , आयोग, के क्या काम / जिम्मेदारी हैं, ...........??? उनकी शिकायत कहाँ और कैसे करनी है .......???
-- कानून की मुख्य धाराएं और उनका मतलब ............
-- और भी छोटी -- 2 , जानकारियां ........जो कहीं न कहीं जिंदगी में काम आती रहती है ..............???
इस पुस्तक को, और बेहतर बनाने के लिए,.......... आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं ...............................
भवदीय
Team Let’s Change India ………….
Exactly, we need to transform INDIA or bring a great change in India, a change for a constructive and progressive society so as India could compete with the neighbouring countries as well as the advanced western countries.
ReplyDeleteBest Wishes and Kindest Regards
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete