आदरणीय देशवासियों,
No Paid News, ईमानदारी,निर्भीकता और सच को उठाने का दावा करने वाले बड़े अख़बार ही खबर के बहुत बड़े व्यापारी हैं. इनको कोई डॉक्यूमेंट दे दो, तो जिसके खिलाफ सबूत हैं, उनसे सेटिंग करके, मामले को खरीद फरोख्त के जरिये, रफा दफा कर देंगे .
चाहे जनहित/ राष्ट्रहित की कोई खबर हो,............... या फिर किसी जज / मंत्री / सरकार के गैर कानूनी/ गैर जिम्मेदार कारनामों से सम्बंधित कोई खबर हो,............... इनके लोग,..... अवैध वसूली के लालच के चलते, सच को दबाने में कोई कसर छोड़ते.
कुछ घटनाएं जो मेरे विचारो को मजबूती देती हैं जैसे कि ---
1) जज के खिलाफ है, तो डर के चलते . अभी कुछ दिनों पहले हमने नारनौल के सेशन जज, अरुण कुमार सिंगल के खिलाफ केस डाला. पत्रकार वार्ता भी की, सारे सबूत दिए, फिर भी वो खबर डर के चलते नहीं छापी गई .
2) अभी 10/06/2015 को , हमने देश के 125 करोड़ लोगों के स्वास्थ से सम्बंधित मामले को लेकर , प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी जी को , रेवाड़ी के जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन दिया. रेवाड़ी के पत्रकार भाइयों ने ,... वो जनहित की खबर भी दबा दी.
3) ऐसे ही कल ( 13/06/2015 ) रेवाड़ी में ग्रीएवेंस समिति की मीटिंग थी , जिसमे राव नरबीर सिंह मंत्री हरियाणा सरकार, रणधीरसिंह कापड़ीवास MLA और जिला प्रशाशन के सभी आधिकारी भी उपस्थित थे.
मैंने रेवाड़ी के नगर परिषद् के भ्रष्टाचार से सम्बंधित एक जांच की रिपोर्ट के साथ,.... ये सवाल उठाये थे कि – जब इस रिपोर्ट में सारे आरोप सिद्ध हो चुके हैं,..... तो दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करो और इनको बचाने का प्रयास न करो. जिला प्रशासन और CM को मैं पहले ही भेज चूका हूँ . तो मंत्री जी बोले कि – मैं नहीं सुनूंगा. तो मैंने फिर दोहराया कि – ये भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है . तो भी मंत्रीजी सुनने से इंकार करते रहे. मैंने मंत्री जी से सवाल किया कि –
जब भ्रष्टाचारियों को ही बचाना है, तो फिर कांग्रेस और बीजेपी में क्या फर्क है ..................???
सारे लोग,.. मेरी शक्ल की ओर देख रहे थे और लोगों को मंत्रीजी की असलियत का पता चल गया कि-- ये लोग जब शिकायत को सुनना ही नहीं चाहते , तो फिर कार्यवाही क्या करेंगे ..........??? और मैं बाहर आ गया .
मेरे से एक अख़बार के बंधूने मेरा नाम पूछा, फोटो ली, फ़ोन नम्बर लिया और मैंने डॉक्यूमेंट भी दे दिए. लेकिन जब मंत्री जी के गैर जिम्मेदार व्यवहार के बारे में लिखने की बारी आई ,.... तो वे भाईसाहब भी नेता जी के दबाब के चलते,.. सच को दबा गए.
सेटिंग करके मीडिया में तो खबर दबा दी, लेकिन क्या सच को दबा सकेंगे .............??? वहां पर मौजूद समस्त जिला प्रशाशन के आधिकारी और लोगों के सामने असलियत तो आ ही गई.
ये तो कुछ ताजा नमूने हैं, बाकि उदहारण तो अनेकों हैं.
इसमें बड़े नाम जैसे कि—दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण , पंजाब केसरी, अमर उजाला शामिल हैं.............
क्या आप के क्षेत्र/ जिला /तहसील / शहर में भी ऐसा ही होता है.............??? यदि हाँ ,.... तो
इन तथाकथित नकली लोगों की सच्चाई को,... जनता के सामने लायें,.............
Appeal.................
May 16, 2014 at 2:20am
आदरणीय देशवासिओ,
फेसबुक पर मुझे ब्लॉक कर दिए जाने के कारण मैं आपकी Friend Request स्वीकार भी नहीं कर पा रहा हूँ . इसलिए आप से विनती है की हमसे जुड़ने के किये Follow करें . Groups से जुड़ने के लिए Request स्वीकार की जा सकती हैं. अलग-2 विषयो की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग, ग्रुप्स और पेज को पढ़ें .आप से निवेदन है कि ग्रुप्स
में उनकी केटेगरी के अनुसार ही पोस्ट करेंगे तो उनकी उपयोगिता अधिक बनी रहेगी .
ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें -----https://www.facebook.com/
आपका
भवदीय
Manojj Kr. Vishwakarma... न्याय--- पुरुष
Social Activist, RTI Activist & Scientist
A Responsible Citizen of Nation.......
09253323118./ 09910597896
.
---The Public Solution Factory..........
Visit us at-- thepublicsolutionfactory.blogs
Facebook as--www.facebook.com/groups/
& as---www.facebook.com/
Twiter as --https://twitter.com/
---परिवार बचाओ ----देश बचाओ.... जनआन्दोलन....
Visit us at --http://
Facebook as--www.facebook.com/groups/
Twitter as--https://twitter.com/
.---अन्ना के सिपाही
Visit us on--annakesipahi.blogspot.com
Facebook as---www.facebook.com/groups/
Twitter as--https://twitter.com/
No comments:
Post a Comment