हमने RTI के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से जजों के खिलाफ आई शिकायतों और उन पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी थी . कंटेम्प्ट का बहाना बनाकर जानकारी देने से मन कर दिया प्रथम अपील, केन्द्रीय सुचना आयोग को भी, अपील लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं ......???
एक तरफ तो न्यायपालिका देश के लोगों को न्याय दिलवाने की बात करती है. लेकिन दूसरी तरफ, भ्र्ष्ट जजों के खिलाफ आई शिकायतों और उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी, को छुपाने का मतलब, क्या समझा जाये .............???
No comments:
Post a Comment