अगर आप के साथ कोई घटियापन करे, बेवकूफ समझे तो भी, आप अपना काम करते हुए अपने आप को इतना ऊँचा उठा दो कि ---- ऐसे लोगों को आपके सामने खड़े होने पर, बोनापन महसूस हों .....................
हमें बचपन से ही माता पिता ने सिखाया कि – किसी को जब आदर्श मानते हैं, कुछ सीखना हों, तो केवल विनम्रता और झुक कर ही, किसी से कुछ सिख सकते हों, .............
हों सकता है कि – किसी मामले में आप अपने गुरु से बहुत आगे हों,..................
आगे बढ़ने के लिए, आपको नया गुरु भी बनाना पड सकता है,..................... लेकिन कभी कोई आपके साथ गलत भी करे तो भी,.................... उस पर ध्यान देने की बजाय , .......................अपने काम पर ध्यान देते हुए,............................. सीखते हुए, आगे बढ़ते रहो............
अगर कोई घटियापन करे ,.......... कोई बेवकूफ समझे तो भी,.................. आप अपना काम करते हुए, .................अपने आप को, ...............
इतना ऊँचा उठा दो की,................ ऐसे लोगों को आपके सामने खड़े होने पर, बोनापन महसूस हों .....................
आप इतने काबिल बनों कि – आपको सिखाने वाले,.......... या .......आपकी मदद करने वाले, शक्शियत को भी आपको सिखाने पर,................ गर्व महसूस हों .......................
ReplyDelete