Tuesday, 7 June 2016

चंडीगढ़ हाई कोर्ट के जजों की तानाशाही की हद हों गई ..............


कभी इनको सुभाष केटी भाई के टोपी पहनने से तकलीफ होती है ....................
कभी हमारे टोपी पहनने से तकलीफ होती है.
अब इनको पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी से तकलीफ होने लगी . अभी हमें पता चला है कि – पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी को, कोर्ट के पीड़ित कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए, सहयोग और समर्थन करने के कारण, हाई कोर्ट चंडीगढ़ ने, पार्टी को नोटिस भेजा है कि – उनकी पार्टी की मान्यता रद्द क्यों न की जाये ............???
जबकि किसी भी नागरिक का ये मूल अधिकार है कि – वो कुछ भी पहने , किसी को भी समर्थन करे, किसी की भी मदद करे .
लेकिन चंडीगढ़ हाई कोर्ट के जज, पता नहीं, बौखलाहट में ऐसा क्यों कर रहे है ................???

No comments:

Post a Comment