Let's Change India ..................अभियान के अंतर्गत , ......अभी स्कूल कॉलेज के बच्चों को दी जाने वाली पुस्तक में हमनें जो मुद्दे शामिल किये हैं, उनका विवरण इस प्रकार से है ---
-- FIR से सम्बंधित जानकारी, पुलिस गड़बड़ी करे तो क्या करें ..............???
-- सुचना का अधिकार/ RTI एक्ट की जानकारी, कोई सुचना अधूरी दे या गुमराह करे तो क्या करें ..............???
-- कंस्यूमर कोर्ट में एप्लिकेशन लगाने के बारे में जानकारी
-- देश के अलग -2 विभाग , आयोग, के क्या काम / जिम्मेदारी हैं, ...........??? उनकी शिकायत कहाँ और कैसे करनी है .......???
-- कानून की मुख्य धाराएं और उनका मतलब ............
-- और भी छोटी -- 2 , जानकारियां ........जो कहीं न कहीं जिंदगी में काम आती रहती है ..............???
इस पुस्तक को, और बेहतर बनाने के लिए,.......... आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं ...............................
भवदीय
Team Let’s Change India ………….
Vision Let's Change India के तहत , अभी हम उस पुस्तक को तैयार कर रहे हैं , जो कि स्कूल, कॉलेज, में बच्चों को देनी है । ताकि लोग व्यवस्था के शोषण से बचने और बचाने के तरीके सिख सकें । आपके दिमाग में कोई ऐसा विचार हो, जो इस पुस्तक में शामिल किया जाना चाहिए, तो हमें अवगत करवायें
ReplyDeleteये विचार समझदार लोगों के हैं, ऐरे गैरे लोगों के नहीं....................
ReplyDeleteपिछले कुछ दिनों से हम Let's Change India .......... आईये......... !!! भारत बदलें मिशन के विज़न .डॉक्यूमेंट के बारे में, रोजाना 5 से 8 लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. ताकि बच्चों के लिए तैयार की जाने वाली पुस्तक में शामिल किये जाने वाले मुद्दों से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. अन्दर से हर व्यक्ति दबाब और घुटन के माहौल में जी रहा है . अभी तक एक हर व्यक्ति ने इस कार्यक्रम को, देश और समाज को बदलने के लिए, दूरदर्शी कार्यकर्म बताया है. किसी भी व्यक्ति ने इस बात का विरोध नहीं किया.
एक बच्चा जब ये जानकारी प्रयोग करना सीख लेगा तो,.............. उस ज्ञान का सदुपयोग, कम से कम 50 साल तक करेगा ................
ReplyDeleteआजकल हम देश के लोगों को शोषण से बचाने के लिए, पुस्तक तैयार कर रहे हैं . इस कदम से बहुत बड़ा बदलाव आएगा, क्योंकी एक बच्चा जब ये जानकारी प्रयोग करना सीख लेगा तो उस ज्ञान का सदुपयोग, कम से कम 50 साल तक करेगा ................
Topics covered---
Issues related to FIR, Police, Consumer Rights, Consumer Court, What to do at time of Earth Quake and Floods to save lives of people............??? Public Utility Courts, and Multiple small other issues which we need in our Daily life.