Sunday, 22 May 2016

क्या आपने कभी ये सोचा कि --- VII

क्या आपने कभी ये सोचा कि --- सरपंच, प्रधान किस्म के , दलाल और अय्याश किस्म के , दुनियाभर के दुर्गुणों से संपन्न लोग, .............. जो औरतें दहेज़ प्रताड़ना, छेड़ा छाड़ि, घरेलु हिंसा, गुजारा भत्ता, बलात्कार के झूठे मुकदमें दर्ज करवाती है, ............ तथा अपने आपको बहुत ही शरीफ, सती सावित्री , पवित्र, ईमानदार दिखाने की कोशिश करती हैं .,....... हमेशा ऐसी चरित्रहीन औरतों के कहने भर से ही , किसी भी शरीफ और निर्दोष परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए, कोर्ट, महिला सेल, महिला थाने, में , ऐसे उतारू क्यों हो जाते हैं, जैसे इन्होंने ही .इस देश और समाज को सुधारने का ठेका ले रखा हो........???

3 comments:

  1. पहला स्वार्थ ये कि हमारी पुश्तैनी आदत कि औरत को देखा नहीं की, उसके लिये मुफ़्त में ही तरफदारी करके, उसको एक आसान शिकार बनाकर , वासना की पूर्ति,

    ReplyDelete
  2. दूसरा स्वार्थ ये कि मुफ़्त की प्रधानी करने का मौका

    ReplyDelete
  3. तीसरा स्वार्थ ये कि पति परिवार जितना डरेगा, उतनी ही ज्यादा अवैध वसूली या दलाली की संभावना

    ReplyDelete