Sunday, 8 May 2016

सुप्रीम कोर्ट का पत्र मिला है, ......कोर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और क्षेत्रीय स्तर पर , क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग करने के बारे में....




सुप्रीम कोर्ट का पत्र मिला है, ......कोर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और क्षेत्रीय स्तर पर , क्षेत्रीय भाषाओं के प्रयोग करने के बारे में....
ताकि आम नागरिक जो कम पढ़ा लिखा है, वो कोर्ट की कार्यवाही को समझ सके .......
See page no. 4

अब मुझे इस बात पर 200% यकीन हो गया है कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की ,सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की गई गिरफ्तारी , गैर कानूनी है । सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों .......??? और किस दबाब में किया .........??? इसका जबाब तो बड़े जज ही दे सकते है । हम तो इस हालातों से आपको अवगत करवाना चाहते हैं , कि वक्त रहते कुछ कर लो, या जो करे उसके साथ लग जाओ,........ वरना शिकार आप भी बनेंगे,.........!!! कोई आज, .......तो कोई कल ........!!!
आदरणीय देशवासियों ,
आज हम आपको सबूतों के साथ ये दिखाएंगे कि देश के सबसे बड़े न्याय के मंदिर यानि कि सुप्रीम कोर्ट में किस हद तक गड़बड़ियां हो रही हैं । ये एक खतरनाक संकेत है कि अब हमारे साथ कुछ भी हो सकता है और दूसरा ये कि अब न्यायपालिका भी नेताओं वाले अंदाज में खतरनाक खिलवाड़ कर रही है । अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर हमारी RTI के डाक्यूमेंट्स को पढ़ें ।
https://m.facebook.com/groups/625926937520158?view=permalink&id=912665962179586

1 comment:

  1. अब मुझे इस बात पर 200% यकीन हो गया है कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की ,सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की गई गिरफ्तारी , गैर कानूनी है । सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों .......??? और किस दबाब में किया .........??? इसका जबाब तो बड़े जज ही दे सकते है । हम तो इस हालातों से आपको अवगत करवाना चाहते हैं , कि वक्त रहते कुछ कर लो, या जो करे उसके साथ लग जाओ,........ वरना शिकार आप भी बनेंगे,.........!!! कोई आज, .......तो कोई कल ........!!!
    आदरणीय देशवासियों ,
    आज हम आपको सबूतों के साथ ये दिखाएंगे कि देश के सबसे बड़े न्याय के मंदिर यानि कि सुप्रीम कोर्ट में किस हद तक गड़बड़ियां हो रही हैं । ये एक खतरनाक संकेत है कि अब हमारे साथ कुछ भी हो सकता है और दूसरा ये कि अब न्यायपालिका भी नेताओं वाले अंदाज में खतरनाक खिलवाड़ कर रही है । अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर हमारी RTI के डाक्यूमेंट्स को पढ़ें ।
    https://m.facebook.com/groups/625926937520158?view=permalink&id=912665962179586

    ReplyDelete