Wednesday, 18 May 2016

देश में दहेज़, घरेलु हिंसा, छेड़ा छाड़ि, गुजारा भत्ता के 80% केस ख़त्म हो जाएँ, .........अगर ......

देश में दहेज़, घरेलु हिंसा, छेड़ा छाड़ि, गुजारा भत्ता के मुकदमें 80% कम हो जायें, ....... अगर .........

 इस देश के मर्द बिना सोचे समझें, ही औरतों की तरफदारी और दूसरे पुरुषों के खिलाफ , अपनी ताकत का प्रदर्शन छोड़ दें ............
इस देश में झूठे दहेज़, बलात्कार, छेड़छाड़ , घरेलु हिंसा, गुजारा भत्ता के मुकदमें 80% तक काम हो जायेंगे ।  ये झूठे मुकदमें क्यों बढ़ रहे है, वो इसलिये, की उस औरत की तरफदारी करने मुफ़्त में ही, हम मर्द, (सच झूठ को जानते हुए भी ) उसको आसमान पर बिठा देते हैं । और ये भी भूल जाते हैं कि कल ये स्थिति हमारे साथ भी हो सकती है ........???
जिसकी कोई औकात नहीं , उसको मुफ़्त में हवाबाजी करने का मौका मिलेगा तो क्यों नहीं उछलेगी .........???
पुलिस, महिला सेल, महिला थाने, तथाकथित महिला समाजसेवी, सरपंच, प्रधान किस्म के दलाल, वकील, जज, सबकी दलाली बंद हो जाती है, जब आप अपने दुश्मनों को सजा करवाने के लिए कोशिश करेंगे ।
यही कारण  है की जब भी कोई पीड़ित अन्याय, अत्याचार और अवैध वसूली की खिलाफ बोलने की कोशिश करता है तो,  ये लोग आप पर , आरोप लगाएंगे कि ये तो झूठा है, आदतन शिकायतबाज है।  जबकि उनके पास ये कहने के लिए कोई आधार या सबूत नहीं होता ..... कि कौन सी  शिकायत झूठी मिली .........???

No comments:

Post a Comment