Sunday, 22 May 2016

क्या आपने कभी ये सोचा कि --- VI

क्या आपने कभी ये सोचा कि --- सरपंच, प्रधान किस्म के , दलाल और अय्याश किस्म के , दुनियाभर के दुर्गुणों से संपन्न लोग, .............. जो औरतें दहेज़ प्रताड़ना, छेड़ा छाड़ि, घरेलु हिंसा, गुजारा भत्ता, बलात्कार के झूठे मुकदमें करके , अवैध वसूली करती हैं,............. तथा अपने आपको बहुत ही शरीफ, सती सावित्री , पवित्र, ईमानदार दिखाने की कोशिश करती हैं .,....... हमेशा ऐसी चरित्रहीन औरतों के कहने भर से ही किसी भी शरीफ और निर्दोष पुरुष को मारने के लिए ऐसे उतारू क्यों हो जाते हैं, जैसे इन्होंने ही .इस देश और समाज को सुधारने का ठेका ले रखा हो........??? 
कृपया , अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखते चले जायें ..........

3 comments:

  1. क्योंकि आजकल इन सरपंच प्रधानों का नैतिक चरित्र तो रहा नहीं, 20 लाख से 50 लाख चुनाव में जो खर्च किये, उसको वसूलने के लिए, लोगों को उलझाते हैं । ताकि कोई फंसे तो उनको दलाली मिले, और लड़की के माँ बाप पर एहसान दिखाने का मौका ........

    ReplyDelete
  2. दूसरी वजह ये होती है कि मुफ़्त की प्रधानी दिखाने का मौका

    ReplyDelete
  3. तीसरी वजह ये होती है कि शारीरिक शोषण के लिए, एक औरत मुफ़्त में मिल जाती है ।

    ReplyDelete