Sunday, 22 May 2016

क्या आपने कभी ये सोचा कि --- III

क्या आपने कभी ये सोचा कि --- जो औरतें दहेज़ प्रताड़ना, छेड़ा छाड़ि, घरेलु हिंसा, गुजारा भत्ता, बलात्कार के झूठे मुकदमें करके , अवैध वसूली करती हैं,............. उनके समर्थन में, निठल्ले, अय्याश , नशेड़ी, और दूसरी बुराइयों से भरपूर संपन्न , सरपंच और प्रधान किस्म के लोग, हमेशा ही क्यों खड़े होते हैं ............???
तथा फ्रॉड औरतों के लिए जी जान से, ..तन, मन और धन, इसके आलावा कुछ और चाहिए हो तो भी.समर्पित करने के लिए क्यों तैयार रहते है .........???
कृपया , अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखते चले जायें ..........

2 comments:

  1. ताकि उनको दलाली का मौका मिल जाये, चुनाव में खर्चा किया है , कुछ वसूली हो जाये ....

    ReplyDelete
  2. और आइयाशी के लिए, एक औरत मुफ़्त में मिल जाये ।

    ReplyDelete