Tuesday, 31 May 2016

धिक्कार है,............... रोहतक के पूर्व सेशन जज सुशिल कुमार गुप्ता पर ....................और धिक्कार है 5 करोड़ में से, 1 करोड़ का हिस्सा लेने वाले, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश मित्तल पर भी..............


अभी पूरे देश के लोगों ने जाट आरक्षण के नाम पर जाटों की गुंडागर्दी को देखा,............इनकी कारनामे देखकर सभी बिरादरी के लोगों में जाटों के प्रति नफरत सी हों गई थी.  और उसी काण्ड में शामिल देशद्रोही प्रोफेसर वीरेंदर सिंह को 5 करोड़ की रिश्वत लेकर रोहतक के सेशन जज सुशीलकुमार गुप्ता ने जमानत दे दी ................. धिक्कार है रोहतक के पूर्व सेशन जज सुशिल कुमार गुप्ता पर ....................
अभी मुझे गुप्त सूत्रों से पता चला है कि रोहतक के सेशन जज सुशील गुप्ता , जिसकी रिटायरमेंट होने वाली थी । जाते2 प्रोफेसर वीरेंदर सिंह ( जो की भूपिंदर हूडा का राजनीतिक सलाहकार था, ) जिसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा था, उसके चलते जेल में बन्द था। इस जज ने 5 करोड़ रूपये लेकर जमानत दे दी और बहाना ये बनाया कि PP ने जमानत का विरोध नहीं किया ........??? अगर PP ने विरोध नहीं किया, तो भी जज का काम क्या बनता था ....... ??? सुशिल गुप्ता की सेशन जज के रूप में क्या जिम्मेदारी बनती थी .......??? इतने खतरनाक अपराध करने वाले , अपराधी को , जमानत दे दो ........???
कितने गिर गए हैं ये जज .......
???
 

और धिक्कार है 5 करोड़ में से 1 करोड़ का हिस्सा लेने वाले,  राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश मित्तल पर भी..............

 

No comments:

Post a Comment