Saturday, 9 April 2016

वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, सारी सुख सुविधाओं के बावजूद भी, क्यों नहीं बना रही हमारे बच्चों को साइंटिस्ट / या कोई नया काम करने के काबिल .........???

वर्तमान शिक्षा व्यवस्था , सारी सुख सुविधाओं के बावजूद भी , क्यों नहीं बना रही हमारे बच्चों को साइंटिस्ट, / या कोई नया काम करने के काबिल .........???
आजकल प्राइवेट स्कूल, जमकर कर रहे, अभिभावक का शोषण, ............
खूब पैसा वसूली करके भी , वैज्ञानिक की बजाय पैदा कर रहे क्लर्क...........
आजकल माँ बाप अपने अधूरे सपने बच्चों से पूरे करवाने के दबाब में , जमकर अपना शोषण करवा रहे हैं और साथ2 बच्चों पर जरूरत से ज्यादा दबाब बनाकर, उनको बना रहे मानसिक रोगी..........
आइये.......!!! जाने कैसे.......???
सुबह 7 बजे , जबरदस्ती से बच्चों को उठाकर , लीपा पोती करके स्कूल भेजना । स्कूल में टीचर की क्लास, फिर 2 या 3 बजे घर पहुंचते ही , खाना खाया , और ट्यूशन की तैयारी, ........... 2 घंटे ट्यूशन , के बाद ट्यूशन का वर्क, और फिर उसके बाद स्कूल का होम वर्क,............
अगर हम ईमानदारी से देखें, तो बच्चों पर कम से कम 14 घंटे, लगातार पढ़ने का दबाब है । कोमल मन जिसकी रचनात्मकता चरम सीमा पर होती है,
( Medical Science says --- maximum brain development of child takes place between age of 1 to9 . Subconscious mind can give best performance. The subconscious mind is responsible for new Ideas, Invention, or any thing which is extra ordinary. The undue pressure on delicate mind, hampers Creativity . ) उस पर इतना दबाब बनाकर , हम उस बच्चे को कुछ करने लायक ही नहीं छोड़ते ............???
आपका बच्चा साइंटिस्ट, कैसे बनेगा, कैसे संगीतकार बनेगा, कैसे एक कामयाब डॉक्टर बनेगा , या कोई और बड़ा काम कैसे करेगा ...........?????
इतने दबाब में रखकर , क्या हम बच्चों के साथ अन्याय नहीं कर रहे ..........???

No comments:

Post a Comment