Wednesday, 13 April 2016

चंडीगढ़ हाई कोर्ट के जज श्री फ़तेह दीप सिंह को,......... ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए,........ . हार्दिक धन्यवाद .........!!!

रेवाड़ी हरियाणा के CJM के खिलाफ हाई कोर्ट चंडीगढ़ के जज ने अदालत की अवहेलना तथा विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश .........
इन जज साहब के कोर्ट में , हम भी एक बार अपने केस के सिलसिले में गए थे। ये बात को सुनते और समझते भी हैं । इससे जज की संवेदनशीलता का पता लगता है ।
वैसे ये एक अच्छी शुरुआत है। वर्ना चंडीगढ़ हाई कोर्ट दो राज्यों का हाई कोर्ट, मतलब दुगने जज, लकिन लैंडमार्क फ़ैसले , बिलकुल नहीं .......!!!
ऐसे कदम उठाने से , निचली कोर्ट के जज कानून दुरूपयोग करने से पहले , चार बार सोचेंगें और लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास , बना रहेगा ।

No comments:

Post a Comment