Saturday, 30 April 2016

क्या हम एक छोटी सी कोशिश नहीं कर सकते ......???

क्या हम एक छोटी सी कोशिश नहीं कर सकते ..........???

आदरणीय देशवासियों,
अभी दो दिन पहले हम चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर थे । वहाँ पर हमने कुछ बच्चों को देखा , जिनके पैरों में न चप्पल थे, न ही तन पर पूरे कपडे......
पूछने पर पता चला कि वो एक ही परिवार के 8 लोग लखनऊ से काम के लिए आये हैं । और ये बच्चे स्कूल में नहीं जाते ...... भूखे थे, कुछ खाने का सामान मेरे बैग में था, वो दे दिया  और खाना भी खिला दिया ।
लेकिन , इसके बावजूद भी, हमें  इस समस्या का समाधान नजर नहीं आया।
हमारी नजर में इस समस्या के समाधान जो कि हम कर सकते हैं ---
1) हमारे घरों में बच्चों के पुराने , जूते, सैंडिल, कपड़े , होते हैं । जोकि अच्छी हालत में होते हैं, क्योंकि बच्चों का शरीर बढ़ता हुआ होता है , उनके कपडे और जूते आदि बहुत जल्दी छोटे हो जाते हैं । हम अगर उन कपडों , जूते, चप्पल, सैंडिल आदि को अपने शहर गाँव के गरीब बस्ती में जाकर , उन बच्चों को दे सकते हैं , जिनके पास ये जरूरत की सामान नहीं है।  तो इस छोटे से प्रयास से , जरूरतमंद की बहुत बड़ी मदद हो जायेगी ।
2)  दूसरा प्रयास ये कि उनके पहचान पत्र , आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स बनवाने में मदद हो जाये तो,  ये बच्चे भी स्कूल में पढ़ सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment