क्या हम एक छोटी सी कोशिश नहीं कर सकते ..........???
आदरणीय देशवासियों,
अभी दो दिन पहले हम चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर थे । वहाँ पर हमने कुछ बच्चों को देखा , जिनके पैरों में न चप्पल थे, न ही तन पर पूरे कपडे......
पूछने पर पता चला कि वो एक ही परिवार के 8 लोग लखनऊ से काम के लिए आये हैं । और ये बच्चे स्कूल में नहीं जाते ...... भूखे थे, कुछ खाने का सामान मेरे बैग में था, वो दे दिया और खाना भी खिला दिया ।
लेकिन , इसके बावजूद भी, हमें इस समस्या का समाधान नजर नहीं आया।
हमारी नजर में इस समस्या के समाधान जो कि हम कर सकते हैं ---
1) हमारे घरों में बच्चों के पुराने , जूते, सैंडिल, कपड़े , होते हैं । जोकि अच्छी हालत में होते हैं, क्योंकि बच्चों का शरीर बढ़ता हुआ होता है , उनके कपडे और जूते आदि बहुत जल्दी छोटे हो जाते हैं । हम अगर उन कपडों , जूते, चप्पल, सैंडिल आदि को अपने शहर गाँव के गरीब बस्ती में जाकर , उन बच्चों को दे सकते हैं , जिनके पास ये जरूरत की सामान नहीं है। तो इस छोटे से प्रयास से , जरूरतमंद की बहुत बड़ी मदद हो जायेगी ।
2) दूसरा प्रयास ये कि उनके पहचान पत्र , आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स बनवाने में मदद हो जाये तो, ये बच्चे भी स्कूल में पढ़ सकते हैं ।
आदरणीय देशवासियों,
अभी दो दिन पहले हम चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर थे । वहाँ पर हमने कुछ बच्चों को देखा , जिनके पैरों में न चप्पल थे, न ही तन पर पूरे कपडे......
पूछने पर पता चला कि वो एक ही परिवार के 8 लोग लखनऊ से काम के लिए आये हैं । और ये बच्चे स्कूल में नहीं जाते ...... भूखे थे, कुछ खाने का सामान मेरे बैग में था, वो दे दिया और खाना भी खिला दिया ।
लेकिन , इसके बावजूद भी, हमें इस समस्या का समाधान नजर नहीं आया।
हमारी नजर में इस समस्या के समाधान जो कि हम कर सकते हैं ---
1) हमारे घरों में बच्चों के पुराने , जूते, सैंडिल, कपड़े , होते हैं । जोकि अच्छी हालत में होते हैं, क्योंकि बच्चों का शरीर बढ़ता हुआ होता है , उनके कपडे और जूते आदि बहुत जल्दी छोटे हो जाते हैं । हम अगर उन कपडों , जूते, चप्पल, सैंडिल आदि को अपने शहर गाँव के गरीब बस्ती में जाकर , उन बच्चों को दे सकते हैं , जिनके पास ये जरूरत की सामान नहीं है। तो इस छोटे से प्रयास से , जरूरतमंद की बहुत बड़ी मदद हो जायेगी ।
2) दूसरा प्रयास ये कि उनके पहचान पत्र , आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स बनवाने में मदद हो जाये तो, ये बच्चे भी स्कूल में पढ़ सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment