मुझे ये देखकर बड़ा दुःख होता है कि --- हिन्दुस्तान में आजतक , पति और उसके परिवार वालों को , महिला सेल, पुलिस अधिकारी, प्रोटेक्शन ऑफिसर, वकील, जज , सभी ने एक पैसा ऎंठने के आसान शिकार के रूप में ही देखा ..........और हमनें अब इस समस्या के समाधान ढूंढ लिए हैं ........
यही वजह है कि देश 19 लाख से ज्यादा वकील, कानून में प्रावधान होते हुए भी, पति परिवार की प्रताड़ना , शोषण , को रोकने के लिए, पत्नी और उसके परिवार वालों के खिलाफ , हिंदुस्तान में कुछ उंगलियों पर गिनने लायक ही मुकदमे, डाले गए हैं। कारण सिर्फ एक है कि -- शरीफ लोगों को जेल भेजने का डर बनाकर, आसानी से मिलने वाली अवैध वसूली का लालच .......,जोकि स्वार्थी लोगों के लालच के चलते , महिला सशक्तिकरण के आड़ में , एक संगठित इंडस्ट्री का रूप ले चुकी है ।
इसीलिए, हमनें अब कुछ तरीके निकाले हैं, जिनके बारे में वकीलों ने , जानबूझकर कुछ भी नहीं किया ।
जी हाँ ....आप पर अगर आपकी पत्नी और उसके परिवार वालों ने अपनी , मांगें मनवाने और दबदबा बनाकर , अपनी शर्तें मनवाकर, अवैध वसूली की नियत से , दहेज़ प्रताड़ना, गुजारा भत्ता, घरेलु हिंसा के केस डाले हैं तो , .........उनकी अक्ल , ठिकाने लगाने के लिए आप भी , पत्नी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ , ऐसे केस डाल सकते हैं , जिनमें कुछ केस में 5 साल , कुछ में 7 साल की सजा और 95% से ज्यादा मुकदमों में , दोनों अपराध साबित होंगे और उनकी अक्ल , ठिकाने लग जायेगी ।
No comments:
Post a Comment