Tuesday, 19 April 2016

दुनियाभर में नए और बड़े काम, उन्होंने किये हैं , जिनके पास .........

दुनियाभर में नये और बड़े काम उन्होंने किये हैं , जिनके पास ...........

इस दुनिया में अनेक लोग , बहुत अच्छी काबिलियत होते हुए भी , कोई बड़ा काम नहीं कर  सके । क्योंकि उनके दिमाग में , इतना साहस ही नहीं होता कि इतना बड़ा काम सम्भव भी हो सकता है  .......या फिर ......उनके दिमाग में एक अहंकार होता है कि हमारे से ज्यादा , तो किसी को मालूम ही नहीं ......
ऐसा कभी भी नहीं , सोचना चाहिये । ज्ञान कहीं से भी, किसी से भी मिल सकता है ........  कई बार कोहिनूर हीरा आपके सामने होते हुए भी , आपका नहीं हो पाता ........ क्योंकि  हीरे की परख , जोहरी ही जानता है ........???



No comments:

Post a Comment