Tuesday, 19 April 2016

देश में , वकील, जज, पुलिस, महिला सेल, सभी ने पति परिवार को, हमेशा ही , अवैध वसूली के आसान शिकार के रूप में देखा

हिन्दुस्तान में , वकीलों ने दहेज़ के केसों में ..............., पति परिवार, से खूब फीस भी ,वसूली,............. लेकिन    पत्नी और उनके खिलाफ कार्यवाही की बजाय, पति परिवार को ही , आसान शिकार समझकर , जमकर वसूली की .........

आज हमें एक और सच्चाई से अवगत हुआ कि इस देश में अबतक लाखों दहेज़ प्रताड़ना के केस डाले गए। वकीलों ने पति परिवार से अच्छी फीस भी वसूली । उसके बावजूद , पत्नी परिवार के खिलाफ केस नहीं डालना, ये साबित करता है कि -- महिला सेल, पुलिस से लेकर , वकीलों तक सबने , पति परिवार को , आसान शिकार समझकर, जेल भेजने का डर दिखाकर,  शोषण का शिकार बनाया ।  जबकि लगभग हर दहेज़ के केस में , पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ कम से कम 2 मुकदमें ,और कई मामलों में तो 5 या उससे अभी केस भी डाले जा सकते थे ।
 लेकिन, पूरे देश में आजतक , ऐसे कितने मुकदमें दर्ज हुए,  ........... ???  या जजों ने खुद संज्ञान लेकर दर्ज करवाये ............???

No comments:

Post a Comment